New Delhi : आप जानते हैं कि सर्दियों का मौसम आरंभ हो चुका है ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य की अधिक देखभाल करनी चाहिए तथा इसके लिए हमें पौष्टिक और संतुलन आहार लेना चाहिए। आज हम आपको खजूर की विषय में बताएंगे। अगर आयुर्वेद के आधार पर देखा जाए तो इसमें विटामिन ए, बी, ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जोकि शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है। आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में- ठंड में अगर रोजाना इसका सेवन किया जाए तो शरीर में गर्माहट बनी रहती है साथ ही इसमें अमीनो एसिड, फॉसफोरस, कैल्शियम, आयरन जैसे तत्व होते हैं जिससे हमें पोषण मिलता है।
What are the Health benefits of Dates: Over 18 Reasons to Eat a Date Fruit https://t.co/qIHC8vn7ni
— My Recifit (@myrecifit) October 23, 2020
7 Health Benefits of Dates, According to a Nutritionist | https://t.co/XmwK9wgvj5 https://t.co/s0pYsIzqgG
— kenneth council (@kenqearl) October 25, 2020
यह शरीर में होने वाली हर प्रकार के इंफेक्शन से हमें दूर रखता है इसके लिए आप सुबह दूध के साथ इसका सेवन करें। अस्थमा से पीड़ित रोगियों के लिए यह एक रामबाण इलाज है तथा उनको रोजाना एक से दो खजूर खाना चाहिए। अगर खाली पेट सुबह इसका सेवन करेंगे तो अस्थमा 4 दिन में खत्म हो सकता है।
पाचन तंत्र से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए यह फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पेट के लिए अच्छा होता है। इसमें कैल्शियम और कॉपर पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखने में मददगार साबित होती है। अगर इस का रोजाना सेवन किया जाए तो इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे की बीमारियों से बचा होता है।