New Delhi : दानवीर सोनू सूद पूरे भारत में छा गये हैं। लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। कोई उन्हें अपना भगवान बता रहा है तो कोई उन्हें सुपरमैन बता रहा है। देश विदेश की मीडिया सोनू सूद के इस अवतार को कवर कर रही है। बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियां भी सोनू की तारीफ कर रही हैं, उनको थैंक्स बोल रहे हैं। लोग ट्विटर पर रोज उनसे हेल्प मांगते हैं। सो अब उन्होंने ट्विटर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसकी मदद से मजदूर उनसे कॉन्टैक्ट कर पायेंगे।
चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं। मेरे प्यार श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें -18001213711 या अपना नाम और पता वॉट्सएप करें। नंबर है- 9321472118। साथ ही यह भी बतायें कि आप कितने लोग हैं और अभी कहां पर हैं और आपको कहां जाना है। मै और मेरी टीम जो भी मदद कर पायेंगे हम जरूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा- चलो घर छोड़ आऊं।
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
सोनू सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता भी कर रहे हैं। पिछले दिनों बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति एन.मंटू ने ट्वीट कर कहा कि हम लोग 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं। कोई मदद नहीं कर रहा है। हमें बिहार जाना है। इस ट्वीट पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा- भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स रहो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो। मंटू के साथ 22 लोग हैं जो बिहार लौटना चाह रहे हैं और सोनू सभी को बिहार भेज रहे हैं।
छेदी सिंह ने तो मजदूरों के पैर के सारे छेद ही भर दिए.. 🙏
गर्व है सर आप पर @SonuSood
गरीबो के मसीहा को फिल्मों में तो बहुत देखा है आज असल जिंदगी में भी देख लिया.. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/Y3Qbm162JK— चाणक्य शर्मा (@ChanakyaSharm20) May 21, 2020
सोनू इस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं कि लोगों ने टि्वटर पर उनको सुपरमैन और रीयल हीरो से संबोधित करना शुरू कर दिया है। उन्हें अलग-अलग तरह के कार्टून बनाकर भेज रहे हैं। स्वप्निल ने आज कुछ ऐसा ही कुछ बनाकर सोनू को भेजा और सोनू ने उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। फिलहाल 60 सीटर बस में 35 पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भेजा जा रहा है। सोनू की दोस्त नीति बताती हैं – हर पैसेंजर को अपने गृह राज्य से क्लीयरेंस लेना पड़ रहा है। मान लीजिए किसी को बस्ती भेजना है तो बस्ती के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को लिस्ट भेजनी पड़ती है। वह वेरिफिकेशन करते हैं। इन सबमें 10 दिन का वक्त लग रहा था लेकिन अब नेटवर्क भी साथ है तो इसमें 48 घंटे का वक्त लग रहा है। लोकल पुलिस स्टेशन से अनुमति और हर यात्री का मेडिकल सर्टिफिकेट भी लग रहा है।
I’ve had the privilege of knowing you as a professional colleague for over 2 decades now @SonuSood & celebrated your rise as an actor ;but the kindness you have displayed in these challenging times makes me prouder still 🙏thank you for helping those in need🙏🙏 https://t.co/JcpoZRIr8M
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 24, 2020
Swapnil an amazing artist shared this with me. N I loved it. ❣️Thank u for all the love 😂🙏
Posted by Sonu Sood on Saturday, May 23, 2020
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा- यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं, जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं। हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते। हमें उनकी मदद करनी होगी। मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं। मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता।