New Delhi : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 6 हजार 233 हो गई है। इनमें से 33% मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में मिल चुके हैं। शुक्रवार 12 जून को महाराष्ट्र में संक्रमण के 3493 नये मामले सामने आये। इसी के साथ राज्य में 1 लाख 1 हजार 141 मरीज हो गये। इनमें से आधे से ज्यादा मुंबई में हैं। महाराष्ट्र 1 लाख मरीजों वाला देश का इकलौता राज्य बन गया। देश में लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 2123 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
1372 new #COVID19 positive cases, 90 deaths, 943 discharge in Mumbai today. Total number of positive cases here now stands at 55,357, including 2042 deaths & 25,152 recovered and discharged: Municipal Corporation Greater Mumbai
Total cases in Maharashtra stands at 1,01,141. pic.twitter.com/fp8GZEFKST
— ANI (@ANI) June 12, 2020
सर गंगाराम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी ब्योत्रा ने कहा – मध्य जुलाई या अगस्त में कोरोना अपने पीक पर पहुंच सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने लॉकडाउन में छूट के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका लगाने वाले व्यक्ति पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। रेलवे ने बताया – 7 राज्यों ने 63 श्रमिक ट्रेनों की मांग की है। इनमें 32 केरल से चलेंगी और पश्चिम बंगाल जायेंगी। केरल के अलावा तमिलनाडु ने 10, जम्मू-कश्मीर ने 9, कर्नाटक ने 6, आंध्रप्रदेश ने 3, पश्चिम बंगाल ने 3 और गुजरात ने एक ट्रेन की मांग की है।
इध्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। इस दौरान मोदी देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्रियों से अनलॉक-1 का फीडबैक भी लिया जायेगा। उम्मीद है कि इस चर्चा के बाद केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
Delhi records the highest single-day spike after 2137 #COVID19 positive cases reported today. 71 deaths and 667 recovered/migrated/discharged today. Total number of positive cases here stands at 36,824, including 1214 deaths and 13,398 recovered/migrated/discharged: Delhi govt pic.twitter.com/ZStFD1vrwv
— ANI (@ANI) June 12, 2020
यह पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात करेंगे। 16 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी बातचीत होगी। 17 जून को केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या फिर उपराज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। इससे पहले मोदी ने 11 मई को मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, जिसके बाद लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया गया था।
पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के मुख्यमंत्रियों से लगातार दो दिन बात करेंगे। 16 जून को 21 राज्यों और यूटी के मुख्यमंत्रियों से उनकी बातचीत होगी। इनमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।
PM will interact with CMs of 21 states/UT on June 16 – Punjab, Assam, Kerala, U'khand, J'khand, Chhattisgarh, Tripura, Himachal, Chandigarh, Goa, Manipur, Nagaland, Ladakh, Puducherry, Arunachal, Meghalaya, Mizoram, A&N Islands, Dadar Nagar Haveli & Dama Diu, Sikkim & Lakshadweep https://t.co/sUTpQJSOTe
— ANI (@ANI) June 12, 2020
जबकि 17 जून को 15 राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उप राज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं। इन राज्यों में संक्रमण और उससे होने वाली मौतों की संख्या काफी ज्यादा है।