कोरोना का क़हर : दो दिन तक बिस्तर पर पड़ी रही बहन की ला’श, एक्टर भाई ने वीडियो जारी कर मांगी मदद

New Delhi : कोरोना वायरस का लोगों में इतना ज्यादा खौफ होगा इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब एक एक्टर भाई दोदिन तक बहन की ला को घर में ही रखने को मजबूर हो गया. हैरान कर देने वाला मामला इटली का है. इटली के नेप्ल्स में एक घर मेंमहिला की मौ हुई. बहन की ला के साथ भाई दो दिनों तक पड़ा रहा लेकिन कोई खोज खबर तक लेने नहीं आया. लूकाफ्रेंजी(Luca Framzese) नाम का यह शख्स कोई आम आदमी नहीं है बल्कि एक जाना पहचाना एक्टर है।

बहरहाल, इटली में कोराना वायरस के असर ने भयानक रूप ले लिया है. शुक्रवार को ही इस बीमारी की वजह से 250 लोगों ने दम तोड़दिया है और इस देश  में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से वहां पर अफरातफरीका माहौल है. इसी बीच लूका फ्रेंजी ने सोशल मीडिया में अपील करते हुए कहा है कि उसकी बहन की इस वायरस की वजह से मौत होचुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=110823390536537&id=110802553871954&scmts=scwsplos

उसने लिखाउसकी बहन की मौत हो चुकी है. मुझे समझ में नहीं रहा है कि क्या करूं. मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता हैक्योंकि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है‘. वीडियो में पीछे बिस्तर पर पड़े हुए उसके बहन का शव भी दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है किवहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित होसकते हैं. वहीं मीडिया में आई खबरों की मानें तो अधिकारियों  ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है.   

इसी बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इटली, दक्षिण कोरिया और कुवैत के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. साथ ही विमानन कंपनीने फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजरायल और श्रीलंका के लिए उड़ानों में 30 अप्रैल तक कटौती की घोषणा की है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता नेअंतरराष्ट्रीय परिचालन का ब्योरा देते हुए यह जानकारी दी.  प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि एयर इंडिया ने फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजरायलऔर श्रीलंका के लिए उड़ानों में 30 अप्रैल तक केवल कमी की है.

इससे पहले एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम बताने की शर्त पर कहा था कि एयरलाइन ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजरायल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है.  सरकार ने इससे पहलेबुधवार को राजनयिक और रोजगार श्रेणियों को छोड़कर सभी तरह के वीजा को 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दियाथा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *