Demo Pic

दिल्ली में 24 घंटे में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 356 मरीज, 325 केवल निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमाती

New Delhi : दिल्ली में Corona के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 356 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 356 नए मामलों के साथ अब राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 हो गई है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव पाए गए 356 लोगों में से 325 का संबंध निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमाती हैं। वहीं कुल 1510 मामलों की बात करें तो इसमें 1071 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 30 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। 1510 में से 377 मामलों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी कोरोना पॉजिटिव मरीजे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 62 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी अभी जांच चल रही है। दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी में अभी तक 15032 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 1510 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 12283 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। फिलहाल 1008 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं। फिलहाल दिल्ली सरकार प्रति 10 लाख व्यक्ति 744 लोगों की कोरोना टेस्ट कर रही है।
वहीं देश में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) को बढ़कर 9352 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 324 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8048 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 980 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *