New Delhi : देश में कोरोना की रफ्तार को लेकर सभी सोच में पड़े हुये हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने कहा है- ऐसा अनुमान है कि नवंबर तक भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार चली जायेगी। 1 जनवरी तक भारत में इस खतरनाक वायरस से 10 लाख लोगों की जान जा सकती है। 30 सितंबर तक भारत में कोरोना के एक्टिव केस करीब 66 लाख हो जायेंगे।
IISc team develops six-dimensional COVID-19 pandemic model; predicts 66 lakh total cases by 30 Sept in ‘worst case’ scenario https://t.co/lbcRK9mL0X
— Trilinda.com (@trilindacom) July 16, 2020
IISc की रिपोर्ट के मुताबिक – देश में 1 सितंबर तक कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख पहुंच सकती है। भारत में इस संक्रमण से अब तक 24,915 लोगों की जान गई है। 1 नवंबर तक भारत में 1.2 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
देश में रोजाना हजारों में नये कोरोना केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान भी देशभर में कोरोना वायरस के कुल 32,695 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन में आये सबसे अधिक केस हैं। देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9,68,876 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान देश में 606 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है और देशभर में अबतक इस वायरस की वजह से कुल 24,915 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Worst-case scenario: India to have 35 lakh Covid-19 cases by September 1, finds IISc study
As per the study, no peak is predicted for India until the end of March 2021, at which time there will be 6.2 crore cases, 82 lakh active cases & 28 lakh deaths.https://t.co/gGZSDqjO6J pic.twitter.com/CSHPnpKrEm
— The Times Of India (@timesofindia) July 16, 2020
भारत, अमेरिका, ब्राजील और रूस में कुल मिलाकर इस समय 72 लाख से अधिक केस हैं। सबसे ज्यादा 35.80 लाख केस अमेरिका में हैं। ब्राजील में बुधवार देर रात तक 19.40 लाख केस हो चुके थे। भारत 9.68 लाख और रूस 7.46 लाख केस के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।