New Delhi : कोरोना के नमूने बतौर सर्वे कलेक्ट करने और जांचने के बाद पाकिस्तान के पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है – लाहौर में 670,000 बिना लक्षण वाले COVID-19 के मामले हो सकते हैं। रिपोर्ट में पंजाब प्रांत की सरकार को तेजी से कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार कर लेने के लिये कहा गया है। लाहौर पंजाब प्रांत की राजधानी है। यह पाकिस्तान का कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है और यहां अब तक 27,850 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
670,000 cases in Lahore alone? Will await further reportage on this, but if true, my goodness.#COVID19Pakistan #Lahore pic.twitter.com/BuUfNpmpIy
— AbdulFareed (@iamabdulfareed) June 1, 2020
पाकिस्तान में मंगलवार को कोविड-19 के 3938 मामलों की पुष्टि हुई है और देशभर में 76,398 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है- लाहौर के हर मोहल्ले में कोरोना पीड़ितों की पहचान करने के लिए सैंपल सर्वे किया गया। इस सर्वे में पॉजिटिव पाए गए लोगों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि लाहौर में 670,000 बिना लक्षण वाले मरीज हो सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर में अचानक मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है और इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार रखने की जरूरत है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शहर का कोई कार्यस्थल या रिहायशी इलाका वायरस से मुक्त नहीं है। सबसे ज्यादा 50 साल से ऊपर की उम्र वाले संक्रमण के इस फैलाव से प्रभावित हैं। रिपोर्ट में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चार हफ्तों के पूर्ण लॉकडाउन की सलाह दी गई है।
It says more then 0.6 million patients may have #COVID19Pakistan in #Lahore only #smartlockdown is not an option. @CMPunjabPK@UsmanAKBuzdar @SHABAZGILhttps://t.co/DzO3Tf691I
— Freedom (@syedjawadshah) June 2, 2020
पंजाब सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी है और व्यापारों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमएल की नेता मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान सरकार को नवाज सिंड्रोम से बाहर आना चाहिए और अपनी ताकत का इस्तेमाल कोविड-19 को रोकने के लिए करना चाहिए। उन्होंने सरकार की अक्षमता की आलोचना करते हुए उन्हें काम करने को कहा है।