दिल्ली उपराज्यपाल के दफ्तर में कोरोना विस्फोट- 13 कर्मचारी पॉजिटिव, बार्डर पर जाम ही जाम

New Delhi : दिल्ली में कोरोना वायरस उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर तक पहुंच गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जानकारी मंगलवार सुबह सामने आई। पूरे भारत के साथ दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के केस 20 हजार के पार हो चुके हैं। इधर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली की ओर से एनसीआर के शहरों से लगी सीमाएं सील किए जाने के बाद मंगलवार सुबह से ही बॉर्डरों पर भारी जाम है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से लगी दिल्ली की सीमाओं पर कमोबेश एक जैसे हालात हैं।

 

दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस ने दस बजे के बाद से सख्ती कर दी गई। बिना पास वालों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि अब से पहले यह व्यवस्था फरीदाबाद पुलिस की ओर से की जा रही थी। मगर मंगलवार से फरीदाबाद पुलिस ने ढील देनी शुरू कर दी है। इसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने एसएपी को बॉर्डर से हटा दिया है।
दिल्ली की सीमा पर लंबा जाम लग गया है। यहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। कुछ वाहन चालक पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर पहुंचने की बात कहकर दिल्ली जाने देने की गुजारिश कर रहे हैं। मगर, पुलिसकर्मी केवल वैध पास वालों को ही जाने की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि, सुबह 8:30 बजे तक वाहन चालकों को नहीं रोका जा रहा था। वाहन चालक आसानी से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
दिल्ली से फरीदाबाद की ओर वाहन चालकों को आसानी से प्रवेश मिल रहा है। फरीदाबाद पुलिस ने बॉर्डर से एसएपी की ड्यूटी भी हटा ली है। बॉर्डर सील के वक्त हर रोज दो घंटे के लिए एक एसएपी की ड्यूटी लगती थी। मगर, अब बॉर्डर एरिया में ढील दिए जाने की नीति के चलते ड्यूटी खत्म कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *