New Delhi : इंडियन क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की सगाई बाली में हुई थी और शादी गुरुद्वारा में हुई थी।
30 नवंबर 2016 को दोनों सिख रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे और 2 दिसंबर को हिंदु रीति-रिवाज से और ये शादी साल 2016 की सबसे बड़ी शादी बताई गई थी। लेकिन इस शादी में कई विवाद भी खड़े हुए थे। आइए हम आपको बताते हैं वो विवाद क्या थे –
शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम गलत लिख दिया था – अपनी शादी का कार्ड देने युवराज सिंह नरेंद्र मोदी के पास गए थे। उन्होंने मोदी को कार्ड दिया लेकिन वो इस बात से ट्रोल हो गए थे। क्योंकि युवी ने उस कार्ड पर मोदी का नाम ‘Narender’ Modi लिखा था जबकि नाम की सही स्पेलिंग Narendra है।
युवी के पिता इस शादी में नहीं पहुंचे – जहां हमने देखा कि युवराज सिंह की मां शबनम सिंह शादी में हर जगह दिखीं वहीं उनके पिता योगराज सिंह शादी में नहीं आए। उन्होंने कहा- ये मेरी बदकिस्मती है कि मैं अपने बेटे की शादी में नहीं जा सकता। युवी की मां को मैंने बताया था कि मैं नहीं आऊंगा और मैं किसी गुरू और डेरा को नहीं मानता। मैं सिर्फ भगवान में यकीन रखता हूं किसी धर्म गुरु में नहीं।
युवी की भाभी अकांक्षा ने वॉर्निंक के साथ शादी की बधाई दी – बिग बॉस 10 में आ चुकी अकांक्षा शर्मा ने अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार युवी की मां शबनम को ठहराती हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि ये कपल अकेले रहे और दोनों के बीच शबनम कोई इंटरफेयर न करे। हेजल लकी है जो उसे युवी मिला, वो बहुत अच्छा है, अपने भाई जैसा नहीं है वो। वो शबनम की ज्यादा नहीं सुनता।
हेजल का नाम बदल कर गुरबसंत कौर रख दिया गया – ये सबसे शॉकिंग बात थी जब हेजल का नाम बदल कर गुरबसंकत कौर रख दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो हेजल का नाम संत बलविंदर सिंह के कहने पर बदला गया था, जब उनकी शादी युवी से सिख रीति रिवाज से हुई थी।
Latest posts by quaint_media (see all)
- EC सुनील अरोड़ा राष्ट्रपति कोविंद से मिले, 17वीं लोकसभा के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी - May 25, 2019
- गौतम गंभीर का सीएम केजरीवाल पर गंभीर ह’मला, जमीर और इंमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे - May 25, 2019
- रणवीर सिंह का फिल्म 83 में बेहतर प्रदर्शन के लिए कपिल देव से मुलाकातों का दौर जारी - May 25, 2019