CM योगी ने प्रवासी श्रमिकों से पूछा- फिर लौटकर जाओगे?, प्रवासी बोले- नहीं, आप यहां काम दिलवाइये

New Delhi : गोरखपुर के चंवरी के दीपू और संदीप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और हाल जाना। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा- यहां काम मिलेगा तब भी बाहर जाओगे, जवाब में दोनों ने कहा- जब काम मिल ही जायेगा तो बाहर क्यों जायेंगे? शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोज कमाने वाले लोगों के खाते में एक हजार रुपये भेजने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे।

 

गोरखपुर के एनआइसी भवन में पांच प्रवासियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र से आये जंगल चंवरी निवासी दीपू और दिल्ली से आये संदीप से बात की। दोनों से उन्होंने बाहर के काम के बारे में पूछा। पेंट पालिश के काम से जुड़े दोनों प्रवासियों से उन्होंने घर लौटने के बाद क्वारैंटाइन सेंटर में मिली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। दोनों ने कहा – उन्हें सारी सुविधाएं मिली थीं। मुख्यमंत्री ने कहा – यहां भी पेंट पॉलिश का काम होता है, यहां काम मिलेगा, तो बाहर जाओगे? दोनों ने खुशी से कहा कि हम नहीं जायेंगे और यहीं रहकर काम करेंगे। जिन पांच लोगों को इस काम के लिये बुलाया गया था वे थे- जंगल रामगढ़ चवंरी के संदीप, दीपू, संतोष और करजहां, चौरीचौरा के उपेन्द्र और अनिल।

 

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद पैदा हुए संकट में दिल्‍ली, मुंबई और देश के अन्‍य शहरों से पूर्वांचल में हजारों की संख्‍या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौट आये हैं। इनमें से अधिकांश अब दिल्‍ली, मुंबई जाने की जगह अपने गांव, शहर में ही काम करने को उत्‍सुक हैं। सरकार भी इनकी पूरी मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *