New Delhi: डायेक्टरेट ऑफ गवर्मेंट एग्ज़ाम्स, तमिलनाडु (Directorate of Government Exams, Tamil Nadu) ने 12वीं के रिज़ल्ट्स घोषित किए। इस परीक्षा का परिणाम सामने आते ही एक छात्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वजह है मासूम सी बच्ची कैफी पर छोटी सी उम्र में एसिड अटैक होना। वह जब मात्र 3 साल की थी तब ही उसपर एसिड से हमला किया गया था।
कैफी के लिए जीवन चुनौतियों से भरा रहा है, जो सिर्फ तीन साल की थी जब हिसार के एक गांव में तीन लोगों ने उस पर तेजाब फेंका था। इलाज की उम्मीद में उसके माता-पिता पवन और सुमन दूर-दराज के अस्पतालों में चक्कर काटे।
इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 के एक छात्र, कैफी, जो एक सिविल सेवक बनने की इच्छा रखते हैं, ने कहा, “तीन मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों को दोषी ठहराया गया और केवल दो साल में जेल से बाहर चला गया। लेकिन, उनका अपराध और मुझ पर हमला मुझे रोक नहीं पाएगा। मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित करूंगी।
Kafi, who aspires to be an IAS officer, said 'the attack will not hold me back. Will make my parents & teachers proud.' #AcidAttack #CBSE https://t.co/AvMdX8WbP8
— Republic (@republic) May 13, 2023
छोटी सी उम्र में आई शारीरिक-मानसिक मुश्किलों को पार करने वाली इस लड़की ने पढ़ाई में भी फतह हासिल की। वो सिर्फ़ तीन साल की थी जब हिसार में उसके गांव के तीन आदमियों ने उस पर एसिड फेंक दिया। अब बच्ची ने CBSE 10th Board Exam में 95% हासिल किये हैं। बच्ची हमेशा से कहती थी- चेहरा खराब हो गया तो क्या हुआ, इस क्राइम की वजह से मैं ख़ुद को पीछे नहीं धकेलूंगी और हमेशा अपने माता-पिता का नाम रौशन करूंगी।”
Meet #Kafi, an acid attack survivor who scores 95% in #CBSE class 10 exams despite the challenges#CbseResult2023 | READ!https://t.co/PsK4Zk7wsI
— DNA (@dna) May 13, 2023
छात्रा आगे चल कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। बेटी की पढ़ाई के लिए परिवार पहले चंडीगढ़ शिफ़्ट हुआ। पिता ने घर चलाने के लिए हरियाणा सचिवालय में चपरासी की नौकरी की। अब ये परिवार शास्त्री नगर में रहता है। बच्ची ने कहा कि- “मेरे जैसे दृष्टिबाधित बच्चों को वीडियो और बाकी चीज़ों से बहुत मदद मिलती है। और परिवार की मदद से मैं अच्छे नंबर ला पाई।”
नेत्रहीन संस्थान के छात्रों ने 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। सुमंत पोद्दार ने 90.8% अंक हासिल कर 10वीं कक्षा में कैफी के बाद दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अभिषेक कुमार 90% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस बीच, गगनजोत कौर ने कक्षा 12 के परिणामों में पहला स्थान हासिल करने के लिए 95.6% स्कोर किया। कशिश सैनी और अनीता देवी क्रमशः 94.2% और 93% के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।