New Delhi : लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने और लड़ने के लिए पूछे गए सवाल पर टीवी चैनल आजतक से बात करते हुए उन्होंने जवाब में कहा कि उन्हें एनडीए से अलग होने के फैसले पर अफसोस नहीं है और न ही वह इस फैसले से डरते हैं। अपने पिता रामविलास पासवान के शब्दों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पापा कहते थे कि अगर शेर का बच्चा होगा तो जंगल जीत लेगा और अगर सियार हुआ तो उसे खत्म कर दिया जाएगा। मैं भी अब खुद को परखने गया हूं। अगर मैं एक शेर का बच्चा हूं, तो मैं जंगल में जीत लूंगा। नहीं तो मुझे वहीं खत्म कर दिया जाएगा।
चिराग पासवान ने पिता स्वर्गीय श्री राम विलास पासवान जी की के मृत्यु के कारण त्यागे अपने केश! हिंदू परंपरा का अनुपालन करते हुए पिता के सम्मान में श्राद्ध कार्यक्रम से पहले पूरे रीती-रिवाज के साथ किया अपने केशों का दान!@iChiragPaswan @LJP4India @SaurabhMPandey pic.twitter.com/kS5NdFOfpx
— युवा बिहारी निखिल प्रशांत (@Inikhilprashant) October 18, 2020
मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
“Amit Shah-ji is right, it was my decision that I could not walk with them any longer. But he lives in my heart.” — Chirag Paswan.https://t.co/DjimrQPt32
— CNNNews18 (@CNNnews18) October 18, 2020
पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल न करने की चेतावनी, फिर वोट को लेकर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के डिप्टी सीएम का बयान। वोटकटवा कहा जाने से आहत लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह शब्दावली बीजेपी नेताओं की नहीं है, बल्कि उनसे कहा जा रहा है।
चिराग ने कहा है कि मेरे पिता के आईसीयू में भर्ती होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा हौसला बढाया, साथ दिया। ऐसे में मुझे मोदी जी का सम्मान क्यों नहीं करना चाहिए। जहां तक सीएम लोजपा और भाजपा के बीच की दूरी जानने के इच्छुक हैं, मैं यह कहकर इस डर को दूर करना चाहूंगा कि मैं भाजपा नेताओं की आलोचना का स्वागत करता हूं, वे कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन कम से कम उनकी शब्दावली सही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीएम मोदी बिहार में चुनावी रैली भी करेंगे, अगर वह मेरी आलोचना करते हैं तो मैं उनका भी स्वागत करूंगा।