New Delhi : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक रैली में दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे। पासवान ने कहा- अगर हम सत्ता में आते हैं तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे। बिहार में मतदान के लिये बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुये चिराग पासवान ने वर्तमान नीतीश सरकार पर कई सवाल उठाये। उन्होंने कहा- सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे मानकों को तोड़ डाला है।
Nitish Kumar will be behind bars if LJP comes to power: Chirag Paswan
Read @ANI Story | https://t.co/VghHUvIb0c pic.twitter.com/3AhGGXg1Ut
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2020
ब्रह्मपुर की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद।आप सभी के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री हुलास पांडेय जी विजयी होंगे व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे।जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब##असम्भवनीतीश pic.twitter.com/4nB6jXlBji
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
संदेश की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद।आप सभी के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह जी विजयी होंगी व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगी।जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब##असम्भवनीतीश pic.twitter.com/wfslWQgXc6
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
चिराग पासवान बोले- बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से विफल रही है। अवैध शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है और नीतीश कुमार की सरकार और प्रशासन इस ब्लैकमेलिंग को काफी बैकअप कर रहा है। लोजपा नेता ने भाजपा समर्थकों से ” नीतीश मुक्त सरकार ” के लिये वोट मांगा।
उन्होंने कहा- मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि लोजपा के उम्मीदवारों को वोट करने के लिए कृपया बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट को लागू करें। इसी आधार पर निर्णय लें। हर जगह भाजपा को वोट दें। आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार होगी।
लोजपा के प्रमुख पासवान – एनडीए के पूर्व सहयोगी – कुमार की आलोचना में मुखर रहे हैं, जो राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालाँकि, उन्होंने खुद को “मोदी का हनुमान” बताते हुए प्रधानमंत्री को समर्थन देने का वादा किया है। बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होंगे। परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा।