New Delhi : भारत और अमेरिका की दोस्ती चीन के लिये पीड़ादायी हो गई है। हालात ऐसे हैं कि चीन ने कह दिया है – अमेरिका चीयरलीडर की तरह काम कर रहा है। दरअसल, बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत की ओर से 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया था। ऐप पर प्रतिबंध के बाद भारत को मिले अमेरिकी सपोर्ट से बीजिंग बौखला गया है।
#Opinion: Some forces are intentionally hindering the mutually beneficial cooperation between #China and #India. It will not benefit #India's development if the country is captivated by empty talk. @SecPompeo https://t.co/EUZp0a6RAz pic.twitter.com/XGdZ2qiiMS
— Global Times (@globaltimesnews) July 2, 2020
चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का जिक्र करते हुए लिखा है – पोम्पियो झूठ फैलाते रहते हैं और लोगों को बरगलाते हैं। ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है – भारत-चीन संबंधों में आई तल्खी को देख अमेरिका चीयरलीडर की तरह काम कर रहा है।
अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पोम्पियो का मकसद है कि भारत और चीन के संबंधों में जो गर्मी आई है उसमें थोड़ा पेट्रोल डाल दें ताकि दोनों देशों के बीच दुश्मनी हो जाए। अखबार ने लिखा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान और समर्थन मिलने के बाद भारतीय मीडिया उत्सव मना रहा है।
#Opinion: Even an ordinary social media app that brings Indians happiness and supports some jobs can be demonized by @SecPompeo as #China's tool of global surveillance. The US has guaranteed #India with no real investment, but inspiring lip-service.https://t.co/EUZp0a6RAz pic.twitter.com/aSL1spOz8O
— Global Times (@globaltimesnews) July 2, 2020
भारतीय मीडिया इस तरह से रिपोर्ट तैयार कर रहा है जैसे अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के बाद चीन भारत के कदमों आ गया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि माइक पोम्पियो भारत में बढ़ते राष्ट्रवाद का लाभ उठा रहा है। अखबार ने अमेरिकी विदेश मंत्री पर तंज कसते हुए यहां तक लिखा दिया है कि माइक पोम्पियो एक बार सीआईए के मुखिया रह चुके हैं।