पाकिस्तान को सबसे करीबी दोस्त से मिला धोखा : अंडरवियर से मास्क बना सप्लाई कर दिया चीन ने

New Delhi : पाकिस्तान के सबसे अच्छे दोस्त ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे सुनकर ही आम लोगों को घिन आयेगी। जी हां, घिन आयेगी। क्योंकि पाकिस्तान के दोस्त चीन ने की ही कुछ ऐसी घिनौनी हरकत है। चीन ने इस्तेमाल अंडरवियर से मास्क बनाकर पाकिस्तान को सप्लाई कर दिया है। अब सोचिये अगर किसी को अंडरवियर के कपड़ों से बने मास्क पहनना पड़े तो उसकी हालत क्या होगी।

पाकिस्तान में चीन द्वारा भेजे गये अंडरवियर मास्क की कंट्रोवर्सी टीवी पर छाया


चीन कोरोना आपदा में जरूरतों को लेकर भी पैसा बनाने में लगा है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है। इसी वजह से बाजारों में मास्क की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है लेकिन अब चीन इसे भुना रहा है और अपने ही दोस्त पाकिस्तान को मास्क के नाम पर धोखा दे रहा है।
दरअसल, चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए अपने दोस्त को धोखा देते हुए अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया। इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए। चीन से भेजे गए मास्क वहां के न्यूज चैनलों की सुर्खियों बन गए, यहां तक कि अस्पतालों को डॉक्टरों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया।
चीन में बनाए गए मास्क को जब पाकिस्तान में खोलकर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवियर से बने मास्क मिले जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल थे।
बता दें कि पाकिस्तान के अलावा यूरोप के भी कई देश शिकायत कर चुके हैं कि चीन से भेजे गए मास्क बेहद घटिया स्तर के हैं। इसी वजह से नीदरलैंड और स्पेन ने चीन से मेडिकल सप्लाई को रोकने का फैसला लिया है।

मास्क बेच रहा अफगानी रिफ्यूजी


दिलचस्प है कि इस संकट की घड़ी में चीन ने बीते दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद का वादा किया था। लेकिन अब घटिया स्तर के मास्क के बाद इस वादे का पाकिस्तान के लोग ही मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग पाकिस्तान के मास्क से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की तारीफ करते नहीं थकते। कोरोना वायरस से लड़ने के दौरान अपने राष्ट्र को संबोधित भाषण में इमरान खान चीन का गुणगान करते नजर आ ही जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *