New Delhi : लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से चीन के सैनिकों के पीछे हटने का ब्योरा देने से चीन ने बुधवार को इनकार किया, लेकिन यह जरूर कहा कि राजनयिक और सैन्य अधिकारियों में बातचीत के जरिये दोनों देश सीमा पर तनाव को खत्म करने में जुटे हैं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यह प्रतिक्रिया मंगलवार को भारतीय मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स के बाद दी है जिनमें कहा गया है कि लद्दाख में तीन जगहों पर चीन के सैनिक पीछे हट गये हैं और इसके बाद भारत के सैनिक भी कुछ पीछे आये हैं।
#China and #India have been effectively communicating via diplomatic and military channels over issues concerning the western sector of the China-India border, during which a positive consensus has been reached: Hua Chunying, Chinese FM spokesperson pic.twitter.com/UYdo1dxoVC
— Global Times (@globaltimesnews) June 10, 2020
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से जब इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थिति को समान्य बनाने के लिए दोनों देश कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा- हाल ही में भारत और चीन के बीच सीमा की स्थिति को लेकर राजनयिक और सैन्य चैनल्स से प्रभावी बातचीत हुई है और दोनों सकारात्मक सहमित पर पहुंचे हैं।
हुआ ने आगे कहा- दोनों पक्ष इस आम सहमति के आधार पर सीमा पर स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठा रहे हैं। पिछले सप्ताह चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीमा पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण योग्य है। बहरहाल दोनों देशों के सैनिक पीछे हटने लगे हैं। गलवान घाटी के पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और हॉट स्प्रिंग एरिया में एक अन्य स्थान से चीन के सैनिक 2.5 किलोमीटर पीछे हट गये हैं।