New Delhi : देश के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कोरोनावायरस संकट के बीच मोदी सरकार द्वारा घोषित एक लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया – मुझे इस बात की खुशी है कि सरकार ने एक आर्थिक एक्शन प्लान की घोषणा की है. सरकार द्वारा घोषित प्लान में वे बिंदु शामिल हैं जो मैंने कल अपने 10 प्वाइंट एक्शन प्लान में रखे थे. मैं इस राहत पैकेज का स्वागत करता हूं.
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा – योजना अपने आप में पूरी नहीं है. सरकार को जल्द एहसास हो जाएगा कि उन्हें बहुत कुछ करने की जरूरत है. राहत पैकेज में गरीबों को अतिरिक्त तौर पर तीन महीने का अनाज दिया जा रहा है जो कि स्वागत योग्य है. हालांकि इस प्लान में गरीबों की जेब को फायदा हो ऐसा कुछ नहीं है. कुछ तबकों को सरकार के प्लान में शामिल ही नहीं किया गया है.’
चिदंबरम ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि जो अतिरिक्त राशि दी गई है, जिसमें अनाज की कीमत शामिल है वह एक लाख करोड़ के आस-पास है. यह जरूरी था पर नाकाफी है.
आप नोटिस करेंगे कि किसानों को लाभ पहुंचाने, रोजगार ,टैक्स , ईएमआई और जीएसटी रेट कट जैसा सरकार के प्लान में कुछ भी नहीं है. उम्मीद है कि सरकार इन चीजों को शामिल करता हुआ दूसरा पैकेज जल्द सामने रखेगी.