New Delhi : इस बार माँ दुर्गा नाव से आ रही हैं। जो बेहद शुभ माना जा रहा है। इस शुभ योग के कारण मां की पूजा करने वाले भक्तोंकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। नवरात्र के सभी दिन नये कार्य का प्रारंभ करने के लिए भी शुभ माने जाते हैं। चैत्र नवरात्रि से मौसम मेंबदलाव होना शुरू हो जाता है। सर्दियां चली जाती हैं और गर्मी के मौसम का आगमन होता है। इस मौसम परिवर्तन के कारण कई तरहके रोगों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन दिनों व्रत रखे जाते हैं।
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त:
घटस्थापना – बुधवार, मार्च 25, 2020 को
घटस्थापना मुहूर्त – 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि–स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।