सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवार्ड देगी केंद्र सरकार, फिल्मों के अलग फेस्टिवल की भी योजना

New Delhi : केंद्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड देने की योजना पर काम कर रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह तय नहीं किया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट ने इसका खुलासा करते हुये कहा है कि जल्द ही इस सम्मान का खाका तैयार किया जायेगा। कई अन्य मीडिया वेबसाइट‍्स ने भी पुरस्कार दिये जाने का दावा किया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किस श्रेणी में दिया जायेगा।

बॉलीवुड हंगामा ने केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है- सुशांत प्रकरण ने पूरी फिल्म बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। अभी उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिये। सुशांत की फिल्मों के लिये सरकार द्वारा अलग से एक फेस्टिवल की योजना बनाई जा रही है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें सिनेमा में अहम योगदान के लिये विशेष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
इधर रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल ने एक वीडियो जारी किया है जो 14 जून का है। इसमें घटनास्थल और उनके शरीर के आसपास संदिग्ध युवक-युवती दिख रहे हैं। उसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी जबकि जो युवती सुशांत के आसपास दिखी है, वह ब्लू टी-शर्ट में थी। युवती सुशांत के साथ एम्बुलेंस तक जाते देखी गई। उसने उस संदिग्ग्ध युवक से भी बातचीत की। संदिग्ध युवक काले बैग में घर से काफी सामान लेता है और लेकर चुपके से भाग जाता है।

यह सबकुछ होता है मुम्बई पुलिस की मौजूदगी में। उनको कोई रोकता टोकता नहीं है। संदिग्ग्ध युवक और युवती की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। तस्वीरों में युवती बदहवास दिख रही है। वह सुशांत के फ्लैट के कैंपस में अंदर जाते और गेट से बाहर निकलते भी देखी गई है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर युवती कौन है? जबकि युवक सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। इस आदमी को बैग थामे सीढ़ियों से उतरते भी देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *