केंद्र ने कहा – गर्मी बढ़ती ही जा रही है, खुला करेंगी पंखों की दुकानें

New Delhi : केंद्र सरकार ने अब लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति भी दे दी है। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। गुरुवार को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये जानकारी दी है।

गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव ने कहा, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की भी अनुमति है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि मनरेगा में 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का सुरक्षा दिया है और सभी जिले और राज्‍य में नोडल अधिकारी नियुक्‍त करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले 21 हजार 393 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की खबर ये है कि 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अब तक ऐसे 78 जिले हैं, जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान किसी भी ताजा मामले की सूचना नहीं दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *