New Delhi : सुशांत प्रकरण में आज गुरुवार 3 सितंबर को एक और बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज अधिकृत रूप से साफ कर दिया है कि सीबीआई अफसरों के हवाले से मीडिया में छपी खबरें फर्जी हैं। सीबीआई अफसरों ने न तो किसी से बात की है और न जांच के बारे में किसी को बताया है। सीबीआई जांच को लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वो अधिकांश खबरें कयासबाजी है। जिसका तथ्यों से कोई लेनादेना नहीं है। सीबीआई सही दिशा में जांच कर रही है और टीम का अप्रोच बहुत ही पेशेवर है। बाकी जो भी तर्क गढ़े जा रहे हैं वो फर्जी हैं।
#CBI issues first official statement on #SSR case, says it has not spoken to media about direction of investigation & has not ruled out possible cause of death. That exposes one channel anchor’s lie that CBI had decided cause of death was suicide. Such journalistic dishonesty.
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) September 3, 2020
Thank you #CBI making everything clear pic.twitter.com/nvJUC7QaWm
— Nilotpal Mrinal (@nilotpalm3) September 3, 2020
#Exclusive: No proof of murder in #SushantSinghRajput case, probe still on, #CBI officers tell India Today (@MunishPandeyy)https://t.co/gK4bYSSg1f
— IndiaToday (@IndiaToday) September 1, 2020
सीबीआई को यह अधिकृत बयान सीबीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही तमाम खबरों के बाद आया है। एक दिन पहले ही इंडिया टुडे और आज तक ने यह रिपोर्ट चलाई थी कि सीबीआई को जांच में रिया चक्रवर्ती को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है। और बेवजह उसे फंसाया जा रहा है। इसके बाद एनडीटीवी समेत तमाम मीडिया ग्रुप ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें चलाईं कि सीबीआई जांच के बावजूद सुशांत प्रकरण में कुछ नहीं मिला। बेवजह मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई।
अब सीबीआई के अधिकृत बयान से साफ हो गया है कि इस तरह की सारी खबरें पीआर मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और इसमें बड़े से बड़े पत्रकार भी अपनी राजनीतिक विचारों, मान्यताओं और आर्थिक लाभों के आधार पर प्रोपगैंडा चला रहे हैं। तभी तो केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पहली बार इस केस के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है। सीबीआई ने कहा – एजेंसी सुशांत प्रकरण की जांच व्यवस्थापूर्वक और पेशेवर तरीके से कर रही है। सीबीआई प्रवक्ता आर.के. गौड़ ने कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीआई जांच के बारे में बताया गया है वह कयासपूर्ण और तथ्यों पर आधारित नहीं है।
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने आगे कहा- इस बात को दोहराया जाता है कि नीति के तौर पर सीबीआई मौजूदा जांच की डिटेल्स को शेयर नहीं कर रही है। सीबीआई के प्रवक्ता या किसी भी टीम के सदस्य ने मीडिया के साथ जांच की डिटेल्स साझा नहीं की है। जिन डिटेल्स की रिपोर्ट दी जा रही है और सीबीआई को लेकर बताया जा रहा है वह विश्वसनीय नहीं है। एजेंसी की जांच की डिटेल्स सिर्फ कुछ अफसर ही जानते हैं।
CBI issues an official statement about Sushant's case; Says it doesn't share details of ongoing probe – https://t.co/oIFcLNH1O8 #SSR
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 3, 2020
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
सीबीआई ने आगे कहा- यह अनुरोध किया जाता है कि सीबीआई का हवाला देने से पहले वे सीबीआई के प्रवक्ता से कृप्या डिटेल्स की पुष्टि कर लें। पिछले एक हफ्ते के दौरान केन्द्रीय जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्य के साथ ही सुशांत के दोस्तों समेत कई लोगों के साथ पूछताछ की है।