New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में आज 28 अगस्त को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई। रात नौ बजे उन्हें सीबीआई ने छोड़ा। इस दौरान उनसे सुशांत को लेकर तमाम तरह के सवाल किये गये। सीबीआई के शिकंजे से छूटने के बाद रिया चक्रवर्ती सांता क्रूज पुलिस स्टेशन गई और वहां पर पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सांता क्रूज पुलिस ने अपने स्कार्ट में उनको उनके फ्लैट तक पहुंचाया। बीच में ऐसी खबरें भी आईं कि सिद्धार्थ पिठानी केस में अप्रूवर बनने को तैयार हो गये हैं। नीरज भी सीबीआई का गवाह बनने को तैयार है। अब देखना यह होगा कि सीबीआई क्या करती है।
#RheaPRFails Mumbai police escorting Rhea Chakraborty
And brother showik. Tune in
Here 🙏🙏#RheaPRFails #RheaChakrabortyInterview #RheaChakroborty #ShowikChakraborty #ArnabGoswamy #RepublicBharat pic.twitter.com/1s2H89uu8W— Raja Singh Rajput (@RajaSin97719614) August 28, 2020
सीबीआई के अफसरों ने रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और केशव से भी पूछताछ की। सीबीआई कैमरे पर रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज हुआ है। इस दौरान रिया से सीबीआई टीम ने 20 सवाल पूछे। इस दौरान रिया काफी परेशान दिखीं। कई सवालों के जवाब से केंद्रीय जांच एजेंसी संतुष्ट नजर नहीं आई। इधर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है। हम अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। एनसीबी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है।
दरअसल 2017 से 2020 के बीच के उनके कई व्हाट्स ऐप चैट्स सामने आये हैं। इसमें रिया से गांजे, मरजुआना, एमडी आदि की बात करने वाले गौरव आर्या को ईडी ने 31 अगस्त को 11 बजे पेश होने का नोटिस दिया है। ईडी ने गोवा में गौरव के होटल द टैमेरिंड पर नोटिस चिपकाया है। सुशांत के रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है कि सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच से रिया बच नहीं सकती। हम चाहते हैं कि सभी एजेंसियां जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिया को गिरफ्तार करें।
Shocked !!! https://t.co/p34yHPr3eC
— Ankita lokhande (@anky1912) August 28, 2020
जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई को रिया को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिये। जांच एजेंसी को रिया से सच उगलवाने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल भी करना चाहिये। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की। अठावले का कहना है कि सुशांत के मामले में उनका परिवार इंसाफ मांग रहा है। वे सीबीआई की जांच से संतुष्ट हैं।