कैप्टन का ऐलान – पंजाब के हर मज़दूर के बैंक अकाउंट में 3000 डाल रहे हैं

New Delhi : Punjab के CM captain Amarinder singh ने सभी दिहाड़ी मज़दूरों के बैंक अकाउंट में 3000 रुपये देने की घोषणाकी है। उन्होंने कहा – Corona Virus की वजह से गरीब लोगों के सामने रोज़ी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। उन्हें कोई परेशानी होऔर सब आराम से घर में रह सकें इसके लिये 3000 दे रहे हैं।

इधर Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक और बड़ा कदम उठाते हुए राहत पैकेज का ऐलान करने केसाथ ही दिल्ली में 72 लाख लोगों का राशन कोटा बढ़ाने की घोषणा की है। 

केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान हर व्यक्ति को 7.5 किलो राशन फ्री मिलेगा। अभी एक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं,1 किलो चावल औरचीनी अलग से मिलती है। हम इस महीने के लिए इसका 50% कोटा बढ़ा रहे हैं। साढ़े 7 किलो राशन एक व्यक्ति को दिया जाएगा औरफ्री दिया जाएगा। 30 मार्च से ही हम लोग राशन देना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं है। 18 लाखपरिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन भी डबल करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहाकि दिल्ली की 2.5 लाख विधवा पेंशन  धारकों को डबल पेंशन मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहाअगर जरूरत हुई तो आपकी जानबचाने के लिए हम दिल्ली को बंद कर देंगे. हालांकि अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार पिछले कुछ दिनों से कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली के लोगों और केंद्र सरकार के साथमिल कर कई सारे कदम उठा रही है। आज की स्थिति यह है कि दिल्ली में अभी तक 26 केस हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गईहै. इसमें 4 केस ऐसे हैं, जो स्थानीय स्तर पर एक आदमी से दूसरे आदमी में फैले हैं। बाकी 22 केस ऐसे हैं, जो लोग विदेशों से बीमारीलेकर आए थे। अभी इसके फैलने का सिलसिला बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ा है। इसके बावजूद हमें अपनी तरफ से सभी ऐहतियातबरतनी है। क्योंकि दुनिया भर में हम लोगों ने देखा है कि जब यह फैलना शुरू हो जाता है, तो इतनी तेजी से फैलता है कि किसी के काबूमें नहीं आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *