लॉकडाउन-5 की आहट : तिरुपति मंदिर के 30 जून तक के सभी दर्शन रद, पैसे लौटा रहा ट्रस्ट

New Delhi : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् ट्रस्ट ने तिरुपति मंदिर की 30 जून तक के सभी तरह के दर्शन, अर्जित सेवा और धर्मशालाओं आदि की बुकिंग रद कर दी है। श्रद्धालुओं को उनका पैसा लौटाने के लिए बैंक डिटेल मांगी जा रही है। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए एडवांस बुकिंग कैंसिल करने का निर्णय लिया है। अब पैसे रिफंड करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है और भक्तों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाता नंबर, आईएएफसी आदि की डिटेल Refundesk_1@tirumala.org पर भेज दें।
वैरिफिकेशन के बाद बुकिंग की राशि ट्रस्ट द्वारा रिफंड कर दी जाएगी। इससे पहले भी ट्रस्ट द्वारा 13 मार्च से 31 मई तक की सारी ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल करके पैसा रिफंड किया है। इस दौरान करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के ई-टिकट और सेवा आदि का पैसा लौटाया गया है। ऐसी उम्मीद है कि लॉकडाउन पांच भी लगेगा क्योंकि अभी तक मंदिर ट्रस्ट को कोई सूचना नहीं दी गई है जबकि लॉकडाउन 4 समाप्त होनेवाला है और 31 मई तक का रिफंड किया जा चुका है।
ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने श्री वेंकटेश्वरालया निर्माणान ट्रस्ट में दान देकर ऑन लाइन दर्शनों की बुकिंग की है। उनके पैसे नहीं लौटाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को मौका दिया जाएगा कि वे अपनी सहुलियत के हिसाब से दर्शन के लिए नई तारीख का चयम कर पाएंगे। मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालुओं को इसके लिए अवसर दे रहा है। उल्लेखनीय है कि श्रीवानि ट्रस्ट के तहत प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए का दान लिया जाता है, इसके बदले श्रद्धालुओं के उनके मनचाहे समय पर तिरुपति बालाजी के विशेष दर्शन कराए जाते हैं। इस ट्रस्ट का निर्माण देशभर में तिरुपति के मंदिर बनाने के लिए फंड रेजर के तौर पर किया गया है, जिसमें न्यूनतम दान 10 हजार रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *