New Delhi : CAA, NRC और NPR के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल जारी है. बहरहाल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदीसरकार पर निशाना साधते हुए कागज न दिखाने की चुनौत दी. ओवैसी ने कहा कि मैं दिल पर गोली खाने के लिए तैयार हूं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जो मोदी–शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द–ए–मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की गोली मारे. दिल पर गोली मारिए क्योंकि दिल में भारतकी मोहब्बत है.’
बता दें कि दिल्ली में मतदान के दिन कर्नाटक BJP ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था. इस वीडियो में मुस्लिम महिलाएँ लंबीलाइन में खड़ी होकर मतदान कर रहीं थीं और कैमरे के सामने अपना मतदाता पहचान पत्र दिखा रहीं थीं.
कर्नाटक BJP ने Video पर कटाक्ष करते हुए लिखा – काग़ज़ नहीं दिखायेंगे ! अपने दस्तावेज सुरक्षित रखो NPR शुरू होने पर फिर सेदिखाने होंगे.
"Kaagaz Nahi Dikayenge Hum" ! ! !
Keep the documents safe, you will need to show them again during #NPR exercise.#DelhiPolls2020 pic.twitter.com/bEojjeKlwI
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 8, 2020
CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में अधिकतरमुस्लिम महिलाएं शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है और प्रदर्शन को राजनीतिकबताया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने बयान दिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनतेही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी उठ जाएंगे. प्रवेश वर्मा ने एक सभा में कहा था कि 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनने के एक घंटेबाद ही शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा.सिर्फ सांसद या मंत्री ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने अपनी सभाओं में शाहीन बाग को मुद्दा बनाया. पीएम मोदी ने शाहीन बाग के प्रदर्शन की तुलना अराजकता से की थी.