New Delhi : CAA के विरोध में हुई हिंसा पर बुधवार को लोकसभा में BJP MP Tejaswi Surya ने बयान दिया. उन्होंने कहा किपिछले दो महीनों में देश के कई शहरों में कट्टरपंथी नारों की गूंज सुनाई दी है, जिसमें ‘जिन्ना वाली आजादी’, ‘हिंदुओं से आजादी’, ‘काफ़िरों की आजादी’ प्रमुख है. स्पष्ट शब्दों में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “CAA मुस्लिम विरोधी तो नहीं है, पर ये प्रदर्शन निस्संदेह हिन्दूविरोधी थे.”
सीएए विरोध प्रदर्शन के नाम पर जिस तरह से अफवाहें फैलाई गयीं उस पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिनके लिए भारततेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले पुलिस बर्बरता से पीड़ित हैं, और कई बुद्धिजीवी तो इन राष्ट्रद्रोहियों को ‘शीरोज’ तक बुलाने लगे.’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि काँग्रेस riot engineering में विशेषज्ञ बन चुकी है. सीएए जब संवैधानिक रूप से पारितहुआ तो कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने एक भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ये आर और पार की लड़ाई है औरआप सभी लोग इसके खिलाफ लड़े. इसके अगले ही दिन शाहीन बाग में प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
इसी क्रम में तेजस्वी सूर्या ने आगे बताया कि इन सीएए विरोधी प्रदर्शनों का एकमात्र उद्देश्य भारत की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर परबिगाड़ना था. तेजस्वी सूर्या के इस बयान से विपक्ष की बोलती बंद हो गर्द थी. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब तेजस्वी सूर्या ने अपनेभाषणों से विपक्ष की बोलती बंद की हो.