ब्रिटेन के फ़ाइनैन्स मिनिस्टर स्टाफ़ के लिये चाय बना रहे हैं : अपने यहाँ तो विधायक भी अफ़सरों को पीट देता है

New Delhi : UK के फ़ाइनैन्स मिनिस्टर और इन्फोसिस के कोफाउंडर Narayan Murthy के दामाद Rishi Sunak चर्चा में हैं। चर्चाकी वजह है उनकी एक तस्वीर, जिसमें वह स्टाफ के लिए चाय बना रहे हैं। ऋषि सुनक की चाय बनाने वाली तस्वीर पर ग़ज़ब केरिऐक्शन रहे हैं। कोई इसे बजट से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे चाय कंपनी का विज्ञापन बता रहा है। किसी ने तो यह तक लिखदिया कि ऋषि सुनक ने सिर्फ फोटो खिंचवाई, चाय असल में किसी और ने बनाई होगी।

फोटो में ऋषि सुनक चाय केतली पकड़े हुए हैं। साथ में कप और चाय पत्ती से भरा बैग रखा है, जो यॉर्कशायर कंपनी की है। फोटो पोस्टकरते हुए ऋषि सुनक ने लिखा, ‘बजट बनाते वक्त छोटा ब्रेक, जिसमें मैं टीम के लिए चाय बना रहा हूं। यॉर्कशायर से अच्छा कुछ नहीं।

ऋषि की यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गई। एक ने लिखा कि अगर चाय की केतली और रखे कपों का बजट से कोई जोड़ है तो यहदेखना मजेदार होगा। अन्य ने पूछ लिया कि यॉर्कशायर ने उन्हें चाय का विज्ञापन करने के लिए कितने रुपये दिए हैं। साथ ही यह भीलिखा गया कि वह करोड़पति हैं और उन्हें ऐसे पैसे की जरूरत नहीं है। अन्य ने लिखा कि चाय ऋषि ने नहीं बनाई होगी। वह फोटोखिंचाकर हट गए होंगे।

भारतीय मूल के ऋषि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साजिद जाविद की जगह ऋषि सुनक (39) कोनया वित्तमंत्री बनाया है। बोरिस जॉनसन अपने मंत्रिमंडल में एक ऐसे वित्तमंत्री को चाहते थे जो विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी केलिए इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस, हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में बड़े पैमाने पर खर्च करे और इसमें बदलाव लेकर आए। उन्होंने ऋषि सुनक कोचुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *