New Delhi : कोरोना वायरस तेजी से दुनिया में फैल चुका है और अब तक लाखों जिंदगियां ले चुका है। कोरोना ने लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी इकॉनोटमी में स्वास्थ्य संकट खड़ा कर दिया है। अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं।
सीएनएन से बात करते हुए लाइव इंटव्यू के दौरान टेस्ट रिजल्ट की घोषणा करते हुए बोलसोनारो ने कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं। इससे बचने के लिये एंटी मलेरिया दवाई हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन ले रहा हूं। हालांकि ज्यादातर स्वास्थ्य विश्लेषकों ने इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी है और इसके खतरनाक साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं।
Breaking news: The President of Brazil Jair Bolsonaro confirmed positive of Covid 19 a few minutes ago. And this is the irresponsible way of announcing it. Shocking. pic.twitter.com/b5vcs2TCuV
— Christian Martin (@askomartin) July 7, 2020
65 वर्षीय ब्राजील के राष्ट्रपति अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के लिये अपनी सभा के दौरान इसे सिर्फ एक फ्लू करार दिया था और वे लगातार कंटेमिशेन, बिना मास्क भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की मेडिकल सिफारिशों की अनदेखी कर लोगों के साथ हाथ मिला रहे थे।
सोमवार की देर शाम के एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा रहा है कि बोलसोनारो मास्क पहने हुए हैं और प्रसिडेंशियल पैलेस के सामने इंतजार कर रहे समर्थकों के करीब नहीं जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उन लोगों से कहा – वे वायरस के लक्षण दिखने के बाद डॉक्टर के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।