New Delhi : चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर लद्दाख के रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और शिक्षाविद समाजसेवी सोनम वांगचुक ने चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की बात की है। सीमा विवाद पर अब सोनम ने एक वीडियो बनाकर जवाब दिया है। अपने वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है। उन्होंने लोगों से चीन के बने सामान को बायकॉट करने को कहा है। बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने इस पर सबसे पहले अमल किया। उन्होंने कहा आज से मेरे मोबाइल में टिकटॉक नहीं है। और देखते ही देखते ट्विटर पर चीनी बॉयकाट करनेवालों की बाढ़ आ गई।
Problem solved. #TikTok will now make sure #China vacates the area it has occupied in #Ladakh. pic.twitter.com/UbIsRyfaIt
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 30, 2020
हालांकि कइयों को ये पसंद नहीं आई है और वे तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने तंज कसते हुये कहा- लगता है समस्या का समाधान हो गया है। अब टिकटॉक तय करेगा कि चीन लद्दाख के विवादित इलाके को खाली करे। बहरहाल सोनम वांगचुक ने कहा – अगर हम चीन का सामान खरीदना बंद कर दें, तो चीन की आर्थिक रीढ़ टूट जायेगी। चीन घबराकर बातचीत के लिये सामने आयेगा। उन्होंने टिकटॉक, शेयर-इट जैसे एप्स को हटा दिया है और लोगों से भी ऐसा करने को कहा है।
उन्होंने कहा- जब सीमा पर तनाव होता है तो हम अपने घरों में ये सोच कर आराम से सो जाते हैं कि सीमा पर हमारे सैनिक जवाब दे रहे होंगे। लेकिन इस बार चीन पर दोतरफा हमला करने की जूरूरत है। हम हर साल 5 लाख करोड़ का सामान चीन से खरीदते हैं। इन्हीं पैसे का इस्तेमाल चीन अपने सैन्य सामान के लिए खर्च करता है।
Am no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
चीन ऐसा सिर्फ भारत के साथ ही नहीं कर रहा है। वो अपने हर पड़ोसी देश को परेशान कर रहा है। वो वियतनाम, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों को भी परेशान कर रहा है। सोनम का कहना है – वो किसी देश से दुश्मनी से ज्यादा अपने अंदर की समस्याओं को सुलझाने के लिये ऐसा कर रहा है।
Share with all Patriots 👏
Jai Hind 🇮🇳#BoycottMadeInChina pic.twitter.com/9NxycFdikd— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 30, 2020
उन्होंने कहा- आज चीन को अपनी ही जनता से डर है। उनकी 140 करोड़ की आबादी, जो मजदूर की तरह बिना मानव अधिकारों के तानाशाह सरकार के लिए काम करते हैं और उसे धनी बनाते हैं। जब वो नाराज हो जाएं तो क्रांति आती है, जिससे चीन डरता है। कोरोनावायरस के चलते चीन में फ्रैक्ट्री, दुकानें बंद हैं और बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। लोग नाराज है, तख्तापलट हो सकता है। इसलिए चीन लोगों को एकजुट करने के लिए भारत से दुश्मनी करना चाह रहा है। 1962 में भी चीन ने भारत से इसलिए जंग की थी।
#BoycottMadeInChina is making twits enthhsiastic. But much of the raw material that goes into medicines that we make in India is imported from China. #justsaying
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) May 29, 2020
सोमन वांगचुक ने लोगों से चीन के बने सामानों को बायकॉट करने की अपील की। उन्होंने कहा- चीन को सबसे बड़ा जो डर है, वही हो। चीन की अर्थव्यवस्था डगमगाए और उनकी जनता विरोध में आए और तख्तापलट हो। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो सोचिए क्या होगा, हमारी सेना जंग लड़ रही होगी और हम चीनी सामान को खरीदकर चीन को पैसा भेज रहे होंगे। सोमन वांगचुक ने अपने फोन से चीनी एप्स को अन-इंस्टॉल कर दिया है। उन्होंने टिकटॉक, शेयर-इट जैसे एप्स को हटा दिया है और लोगों से भी ऐसा करने को कहा है। साथ ही चीनी मोबाइल को भी बायकॉट करने को कहा है।
USE YOUR WALLET POWER#BoycottMadeInChina #SoftwareInAWeekHardwareInAYear to stop Chinese bullying in Ladakh & eventually to liberate the 1.4 Bn bonded labourers in China, as also the 10 Mn Uighur Muslims & 6 Mn Tibetan Buddhists.
Click this link to playhttps://t.co/ICjRQJ2Umf pic.twitter.com/lpzAXxARPj— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) May 28, 2020
सोमन वांगचुक ने पीएम मोदी के स्पीच का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने लोगों को विजन दिया था स्वावलंबन का। उन्होंने कहा- यह तब हो सकता है जब देशी चीजों का इस्तेमाल करें और इससे मजदूरों को रोजगार मिलेगा और देश की प्रगति होगी। बता दें कि फिल्म थ्री इडियंट्स में आमिर खान ने सोनम वांगचुक का ही किरदार निभाया था। उस फिल्म में आमिर खान को लोग प्यार से रैन्चो बुलाते थे।