New Delhi : अब राजधानी रुट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर बड़ी सुविधा देने की घोषणा रेलवे ने की है। रेलवे ने कहा है कि राजधानी रुट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग अब 30 दिन पहले की जा सकती है। ये टिकट रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी खरीदे जा सकते हैं। साथ ही ये टिकट कम्प्युटराइज पीआरएस काउंटर जैसे पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र से भी खरीदे जा सकते हैं। पहले की तरह आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर तो मिलते ही रहेंगे। रेलवे ने इसे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड करार दिया है, जिसे राजधानी रुट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है।
12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह सुविधा शुरू होने के चंद मिनट बाद ही हजारों टिकट बुक हो गए थे। लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में रेल सेवा बढ़ाते हुए रेलवे ने 1 जून से रोज 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रेलवे के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर ही 12.5 लाख यात्रियों के लिए 5.72 लाख टिकट बुक कर लिए गए हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, 1 जून से शुरू होने वाली 200 ट्रेनों के लिए गुरुवार सुबह से 12,54,706 यात्रियों के लिए कुल 5,72,219 टिकट बुक किए गए हैं। इससे पहले रेलवे ने 25 मार्च से देशभर में रेल संचालन रोक दिया था। इससे कोरोना वायरस को फैसले से रोकने में मदद मिली है।