गाजियाबाद के मोदीनगर में अवैध बम फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 8 लोगों की जान गई, कई घायल

New Delhi : दिल्ली एनसीआ के गाजियाबाद में एक बड़े हादसे की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक अवैध बम फैक्ट्री में धमाका हो गया है। शहर के मोदीनगर स्थित फैक्ट्री में हुये धमाके में कम से कम 8 लोगों की जान चली गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह अवैध फैक्ट्री मोदीनगर तहसील के पास बरखवा गांव में स्थित है। रविवार को अचानक फैक्ट्री में हुए धमाके से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तर सुनी गई। आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है।
शहर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं। अवैध बम फैक्ट्री में धमाका से पहले शहर के शहीद नगर इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ट्रांसपोर्ट कंपनी के इस गोदाम में गारमेंट, मशीनरी, जूते और केमिकल रखा हुआ था। 3-4 केमिकल के ड्रम में धमाका भी हुआ है। आज रविवार की वजह से गोदाम बंद था। इस कारण आसपास के गोदामों तक भी आग फैलने से बच गई।

इधर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग काली नागिन के डसने से मर जाते हैं उसी तरह लोग सीतारमण की वजह से मर रहे हैं। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह टिप्पणी नस्लवादी और महिला विरोधी है।
ईंधन की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा- जिस तरह एक जहरीले सांप ‘काली नागिन’ के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *