BJP का आदेश – कार्यकर्ता एक समय के भोजन का त्याग करें, भोजन का पैकेट गरीबों तक पहुंचायें

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज एक समय का भोजन का त्याग कर दें। पार्टी की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि कार्यकर्ता पार्टी कार्यालयों और घरों में बीजेपी का नया झंडा लगायें, इस दौरान दूरी बनाए रखें।
उन्होंने अपील की – घर पर श्याम प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करें। सभी कार्यकर्ता एक समय के भोजन का त्याग कर कोरोना वायरस के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करें, जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट पहुंचायें। ऐसी व्यवस्था बनायें कि बूथ के हर व्यक्ति के घर पर हाथ से बने दो मास्क जरूर पहुंच जायें। फेसकवर बनाने और वितरण के वीडियो सोशल मीडिया पर डालें, सभी कार्यकर्ता 40 लोगों से PM Care फंड में 100 रुपये का अनुदान करायें। कम से कम 5 लोगों से धन्यवाद पत्र उनके नाम लें जो इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जैसे पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी, नर्स, सरकारी कर्मचारी। पार्टी और वरिष्ठ नेताओं के बारे में अपने घर में मौजूद साहित्य पढ़ें।
इधर PM Narendra Modi ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल रात 9 बजे हमने 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति का अनुभव हुआ है। हर कोई इसमें साथ था। गांव देहात से लेकर बड़े शहरों तक असंख्य दीयों ने कोरोना संकट के उस अंधेरे को दूर करने की कोशिश की है और इस प्रयास ने देशवासियों को लंबी लड़ाई से जीतने का संबल दिया है। आज ही एक ही संकल्प है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय।
PM Modi ने कहा – हमें तो यही सिखाया गया है कि घर से बड़ा देश है। कोरोना के खिलाफ जो कदम उठाये गये हैं उनकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। भारत ने सार्स देशों और जी-20 बैठक में इस विषय पर सक्रियता से हिस्सा लिया है। यह युद्ध जैसे हालात हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 5 आग्रह भी किए हैं।
उन्होंने कहा – मैं आज विशेष परिस्थितियों में थोड़ा आग्रह करता हूं। गरीबों का राशन के लिए अविरत सेवा अभियान। जबसे यह संकट शुरू हुआ बीजेपी के कार्यकर्ता गरीबों को राशन पहुंचाने में जुटे है। इसको और व्यापक अभियान बनाना है। बीजेपी कार्यकर्ता संकल्प करें कोई भी गरीब भूखा न रहे।
इस मुश्किल समय में समाज की सेवा कर रहे लोगों का आभार, धन्यवाद करना भी कर्त्तव्य है। यह सबकी जिम्मेदारी है। डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद देने के लिए अलग-अलग पत्र तैयार हों उसमें 40 लोगों को हस्ताक्षर हों।
हमने देखा है कि जब देश युद्ध के मोर्चे पर होता है तो लोग आर्थिक मदद करते हैं। यह समय भी युद्ध से कम नहीं है। इस समय भी लाखों लोग पीएम कैश फंड में दान कर रहे रहे हैं। इसलिए मेरा आग्रह है कि प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता में इसमें सहयोग करे और 40 लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *