भाजपा विधायक बोले – लॉकडाउन अफसरों के लिये कमाई का जरिया बन गया है, गरीबों की आफत

New Delhi : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी अफसरों की कमाई का जरिया बन गई है। चौकी चौक का इंचार्ज खुलेआम वसूली कर रहा है। देश के विभिन्न महानगरों से आये मजदूरों को केडीसी से बिना जांच व किट दिये बिना ही भगा दिया गया। सरकारों की ओर से जारी निर्देशों का जिले के अफसर पालन नहीं करवा रहे हैं। माफ होने के बावजूद भी मंडी में 6 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है।

सोमवार की आधी रात को भूखे पेट मजदूरों को पैदल आते देख कर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने रुककर उनकी व्यथा सुनी, तो उनका दिल पसीज गया। डीएम को जानकारी देने के आधे घंटे बाद अपनी सफाई पेश करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को जमकर फटकारा।
विधायक सुरेश्वर सिंह सोमवार को आधी रात चंद्रिकापुरी स्थित भाजपा कार्यालय से अपने आवास के लिये जा रहे थे। रास्ते में एक मजदूर पैदल जाता हुआ दिखाई पड़ा, तो विधायक उसे अपने वाहन में बैठाकर खाना खिलाने के लिए अपने आवास ले जा रहे थे। वह शहर के गांधी स्कूल के पास पहुंचे ही थे तभी देखा कि सामने से लगभग 70 मजदूर पैदल ही चले आ रहे हैं। इस पर विधायक ने डीएम शंभु कुमार को फोन पर जानकारी दी, लेकिन डीएम ने अधिकारियों के मुस्तैद होने की बात कहकर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजने की बात कही।
विधायक के आधे घंटे के इंतजार के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व एसडीएम मौके पर पहुंचे। विधायक ने सवाल किये तो सिटी मजिस्ट्रेट ने गोलमोल जवाब देकर बात टालने का प्रयास किया । इस पर विधायक का पारा चढ़ गया और दोनों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक के निर्देश के बाद सभी को भोजन की व्यवस्था कराने की बात अधिकारियों ने कही। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर स्थित मंडी में किसानों से छह फीसदी टैक्स लिया जा रहा है। जबकि सरकार ने कोरोना के मद्देनजर इसे माफ किया है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से सवाल किया कि यह टैक्स क्यों लिया जा रहा है और किसकी जेब में जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *