New Delhi : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी अफसरों की कमाई का जरिया बन गई है। चौकी चौक का इंचार्ज खुलेआम वसूली कर रहा है। देश के विभिन्न महानगरों से आये मजदूरों को केडीसी से बिना जांच व किट दिये बिना ही भगा दिया गया। सरकारों की ओर से जारी निर्देशों का जिले के अफसर पालन नहीं करवा रहे हैं। माफ होने के बावजूद भी मंडी में 6 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है।
बेसिक शिक्षा के 69000 शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त करनेवाले माननीय हाईकोर्ट के अभूतपूर्व निर्णय का स्वागत करता हूँ प्रदेश सरकार के प्रयासों से इस ऐतिहासिक निर्णय से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ हजारों युवाओं का सम्मानजनक समायोजन होगा
अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/pXTQFn32NM— Sureshwar Singh (@SureshwarSingh7) May 9, 2020
सोमवार की आधी रात को भूखे पेट मजदूरों को पैदल आते देख कर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने रुककर उनकी व्यथा सुनी, तो उनका दिल पसीज गया। डीएम को जानकारी देने के आधे घंटे बाद अपनी सफाई पेश करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को जमकर फटकारा।
विधायक सुरेश्वर सिंह सोमवार को आधी रात चंद्रिकापुरी स्थित भाजपा कार्यालय से अपने आवास के लिये जा रहे थे। रास्ते में एक मजदूर पैदल जाता हुआ दिखाई पड़ा, तो विधायक उसे अपने वाहन में बैठाकर खाना खिलाने के लिए अपने आवास ले जा रहे थे। वह शहर के गांधी स्कूल के पास पहुंचे ही थे तभी देखा कि सामने से लगभग 70 मजदूर पैदल ही चले आ रहे हैं। इस पर विधायक ने डीएम शंभु कुमार को फोन पर जानकारी दी, लेकिन डीएम ने अधिकारियों के मुस्तैद होने की बात कहकर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजने की बात कही।
विधायक के आधे घंटे के इंतजार के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व एसडीएम मौके पर पहुंचे। विधायक ने सवाल किये तो सिटी मजिस्ट्रेट ने गोलमोल जवाब देकर बात टालने का प्रयास किया । इस पर विधायक का पारा चढ़ गया और दोनों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक के निर्देश के बाद सभी को भोजन की व्यवस्था कराने की बात अधिकारियों ने कही। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर स्थित मंडी में किसानों से छह फीसदी टैक्स लिया जा रहा है। जबकि सरकार ने कोरोना के मद्देनजर इसे माफ किया है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से सवाल किया कि यह टैक्स क्यों लिया जा रहा है और किसकी जेब में जा रहा है।