New Delhi : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास बुधवार रात को आतंकवादियों ने स्थानीय भाजपा नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनके भाई और पिता को भी गोली लगी, जिसके बाद दोनों की भी मौत हो गई। वसीम बारी, उनके पिता और भाई को घर की दुकान के बाहर गोली मारी गई। इस दौरान उनके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।
#UPDATE – Former Bandipora BJP president Wasim Bari, his father & brother, all 3 succumbed to their injuries. The family had a component of 8 security people but unfortunately, none of them was kept along at the time of incident: J&K DGP Dilbag Singh (file pic) https://t.co/wbA1PkTLTL pic.twitter.com/yZm2jTRoCd
— ANI (@ANI) July 8, 2020
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुये बताया- वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष थे। उनके परिवार की सुरक्षा के लिये आठ सुरक्षाकर्मी दिये गये थे, लेकिन घटना के समय वहां कोई भी नहीं था।
जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने अभियान चला रखा है। विभिन्न इलाकों में लगभग रोजाना हुए एनकाउंटर में कई बड़े आतंकवादी ढेर किए गए हैं। घाटी में इस साल हिज्बुल, लश्कर समेत कई आतंकी समूहों के टॉप कमांडरों समेत आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों ने 30 जून को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इससे एक दिन पहले भी अनंतनाग में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस तरह दो दिन के भीतर ही जिले में पांच दहशतगर्दों को सेना के जवानों ने मार गिराया था।