New Delhi : भारतीय जनता पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई ने शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे से सीबीआई को पूछताछ कराने की मांग की है। कहा है कि दोनों नेताओं का नार्को टेस्ट भी होना चाहिये। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने आरोप लगाया – सुशांत प्रकरण से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो रही है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है। सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक बेतुका लेख लिखा, जिसमें उसने सुशांत के फैन्स, परिवार, बिहार सरकार और बिहार पुलिस का अपमान किया।
.@Tweet2Rhea and #ShowikChakraborty arrive at Enforcement Directorate's office for another round of questioning. https://t.co/T4RPAc5sM4
— Filmfare (@filmfare) August 10, 2020
भाजपा ने कहा – यह स्पष्ट है कि शिवसेना के नेता सीबीआई जांच से डर और घबरा रहे हैं। सीबीआई को संजय राउत और आदित्य ठाकरे से पूछताछ करनी चाहिये। उनका नार्को-टेस्ट भी किया जाना चाहिये। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता सवालों के घेरे में हैं। केवल आदित्य ही स्पष्टीकरण क्यों दें? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिये। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति में लिप्त है। सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
इधर मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच का विरोध किया है। उसने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि वह पेशेवर और निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें बिहार पुलिस द्वारा दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई है। मुंबई पुलिस ने कहा कि सीबीआई को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए था।
#rheachakrobarty and #showikchakraborty today at the ED office. Chakraborty has filed a petition in the Supreme Court demanding the CBI probe to be stopped. A hearing has been set for August 11 in the Supreme Court in the case. #viralbhayani @viralbhayani77 pic.twitter.com/7Gx4Ko2JNB
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 10, 2020
दूसरी ओर आज प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिये निदेशालय बुलाया है। सभी को अपनी अपनी प्रॉपर्टी पेपर के साथ दफ्तर आने को कहा गया है। सभी निदेशालय पहुंच भी गये हैं और पूछताछ शुरू हो गई है। रिया से तीसरी बार सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में पूछताछ हो रही है।