बर्थ-डे गिफ्ट- नवाजुद्दीन की पत्‍नी आलिया ने शादी के 10 साल बाद Whatsapp पर भेजा तलाक

New Delhi : बॉलिवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने शादी के 10 साल बाद whatsapp और ईमेल पर तलाक और मेंटेनेंस अमाउंट मांगते हुये लीगल नोटिस भेजा है। आलिया ने 7 मई को यह लीगल नोटिस नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है। हैरत की बात यह है कि 19 मई को नवाजुद्दीन 46 साल के हो रहे हैं। उनका बर्थडे है और ठीक उनके जन्मदिन से पहले मीडिया में यह खबर देकर उनकी पत्नी ने उनको यह बर्थडे गिफ्ट सौंपा है।

आलिया के वकील अभय सहाय ने साफ किया है – क्‍योंकि इस स‍मय पोस्‍ट ऑफिस बंद हैं और स्‍पीड पोस्‍ट से नोटिस नहीं भेजा जा सकता, इसलिए एक्‍टर को Whatsapp और ईमेल के जरिये नोटिस भेज दिया है। आलिया ने इस नोटिस पर कहा है – उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था। हम दोनों पति-पत्‍नी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। हमारे बच्‍चे भी मेरे पास ही रह रहे हैं।
आलिया के वकील अभय सहाय ने कहा – उनकी क्लाइंट आलिया ने यह नोटिस तलाक और मेंटेनेंस के लिए भेजा है। उन्होंने खुद भी नवाज को इस नोटिस की कॉपी व्हाट्सऐप पर भेजी है लेकिन नवाजुद्दीन ने इस नोटिस का कोई जबाब देना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देनी भी जरूरी नहीं समझी है। नवाज पर उनकी क्लाइंट ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं लेकिन अभी उनकी पत्‍नी अभिनेता से नोटिस के जवाब का इंतजार कर रही हैं।
अभिनेता की पत्नी आलिया ने कहा – हमारे रिश्ते कभी अच्छे थे ही नहीं, हमेशा हमारे रिश्तों में तनाव रहा और मैंने एक पत्नी की तरह बहुत सारी बातों को इग्‍नोर किया। वह सेलिब्रेटी हैं और मैं इस बारे में बात करती तो बात और बढ़ती, संभलती नहीं। मैंने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कभी कोई पॉजिटिव एटीट्यूड मुझे नहीं लगा। उन्‍हें न मेरी फिक्र है और न ही बच्चों की। हम काफी समय से अलग रह रहे हैं। बच्चे मेरे साथ हैं। इस लॉकडाउन में भी उन्होंने मेरा और बच्चों का हाल नहीं पूछा इसीलिए मैंने इस बारे में लॉकडाउन में काफी गहराई से सोचा और मुझे लगा कि रिश्ते को सिर्फ पब्लिकली दिखाने के लिए रखने से बेहतर है अलग हो जाना। इसीलिए मैंने तलाक का फैसला लिया।

इधर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुम्बई से अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लौट आये हैं। वे यहां आने के बाद से सेल्फ होम क्वारैंटाइन हैं। लौटकर आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया और जो परिजन उनके साथ आये थे उनका भी टेस्ट करवाया। उनके होम क्वारैंटाइन की वजह से यह खबर लगभग दब गई थी कि वे मुम्बई से मुजफ्फरनगर लौट आये हैं। 19 मई को उनका बर्थडे भी है। और ईद भी 22 को है।
बहरहाल उनके प्रशंसकों के लिये एक खुशखबरी भी है। नवाजुद्दीन और उनके परिजनों की एहतियातन कराई गई कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी नवाजुद्दीन और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन ही रहेंगे।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे के रहने वाले हैं। बताया गया है कि नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसा इन दिनों बीमार हैं। मां अपने गांव आना चाहती थीं। इसलिए नवाजुद्दीन ने महाराष्ट्र सरकार से अनुमति ली और सड़क मार्ग से 11 मई को अपने घर पहुंचे। उनके साथ मां, भाई फैजुद्दीन, भाभी सबा थी साथ आईं। घर पहुंचकर नवाजुद्दीन ने अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी।
जिला प्रशासन ने उन्हें और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों को उनके घर में ही क्वारैंटाइन कर दिया था।

जांच के लिए सैंपल भी लिया था। रिपोर्ट रविवार देर शाम निगेटिव आई है। नवाजुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन ने बताया कि 7 दिसंबर को उनकी बहन साइना कैंसर की बीमारी के चलते दुनिया छोड़ गई थी और ईद का त्यौहार भी आ रहा है। इस कारण नवाजुद्दीन घर पर पहुंचे हैं। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *