New Delhi : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में बिहार सरकार ने एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर पैसा हड़पने की नीयत से दवा का ओवरडोज देने का आरोप लगाया है। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है- सुशांत की बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर उसे दवाई की ओवरडोज दी जाती थी। हलफनामा में रिया चक्रवर्ती पर किये गये केस को स्थानांतरित करने की याचिका का विरोध किया गया है। हलफनामा के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया।
Rhea overdosed Sushant with drugs and then spread the word that he was mentally ill, says the affidavit filed by the Bihar government to the Supreme Court. #SushantSinghRajput #RheaChakraborty #SushantConspiracy #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/qqFK9J2yLp
— indulgexpress (@indulgexpress) August 7, 2020
कोर्ट में बिहार सरकार ने अपने हलफनामे में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने की साजिश रचने और रुपये के लिये ही उससे संपर्क बढ़ाने को एकमात्र मकसद बताया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा की ओर से दायर इस हलफनामे में कहा गया है – साजिश के तहत सुशांत की बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार की गई। मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग हाथ लगे हैं। चूंकि इस प्रकरण को लेकर देश में कई स्थानों पर जांच करने की जरूरत है। अगर कई बिंदु पर सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण की सीबीआई जांच करेगी तो कई अहम बातों का खुलासा होगा।
बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिक पर सुनवाई करते हुये सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की ने सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिये कहा था। इस दौरान कोर्ट ने कहा – इस प्रकरण में सच्चाई सामने आनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, लेकिन बिहार के आईपीएस को क्वारैंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है। इसी मामले में बिहार सरकार ने अपनी तरफ से हलफनामा दायर किया है।
#SushantSinghRajput death case: Rhea Chakraborty arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai.
ED rejected her earlier request that the recording of her statement be postponed till Supreme Court hearing. pic.twitter.com/MIWYlYMXhT
— ANI (@ANI) August 7, 2020
सुशांत मामले में उनके पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बिहार पुलिस की किसी भी संभावित कार्रवाई से बचने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बहरहाल रिया चक्रवर्ती पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामला दर्ज किया है और करीब 15 करोड़ रुपये को लेकर जांच शुरू की है। प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है कि कहीं इस मामले में पीएमएलए का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। इस मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है।