सबसे बड़ी राहत : देशभर में आज से खुलेंगी सभी दुकानें, सिर्फ शापिंग मॉल की दुकानें नहीं खुलेंगी

New Delhi : केंद्र सरकार ने कोरोना आपदा की वजह से जारी लॉकडाउन में थोड़ी और राहत देने का निर्णय लिया है। वैसे यह राहत बहुत बड़ी मानी जा सकती है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक आदेश जारी कर शनिवार 25 अप्रैल की सुबह से सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड सभी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेंक्‍स अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि यह छूट केवल उन्‍हीं दुकानों को हैं जो नगर निगमों की सीमा में नहीं आते हैं। यानी गांव, प्रखंडख् अनुमंडल और छोटे कस्बों में चलने वाली सभी तरह की दुकानों को आज से खोला जा सकेगा।

गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि बाजार और आवासीय परिसरों की वे जरूरी और गैर जरूरी सामानों की दुकानें जो रजिस्‍टर्ड हैं, वे शर्तों के साथ खुल सकेंगी। इन दुकानों में अधिकतम 50 पर्सेंट स्‍टाफ को ही काम करने की छूट है। साथ ही उन्‍हें सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा। दुकान में काम करने वालों को मास्‍क भी लगाना पड़ेगा। हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि देश में कल से व्यावसायिक गतिविधियां कुछ रफ्तार पकड़ सकेंगी। यह आदेश शुक्रवार को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेज दिया गया है।

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा अनिवार्य रूप से

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी। यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों में नहीं दी गई है। इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया – बीते 14 दिन में 80 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया। 15 ऐसे जिले भी हैं जहां पिछले 28 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। लॉकडाउन के चलते संक्रमितों की संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी कम हुई है। अब हर दस दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 20.57% हुआ है।

सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रतीकात्मक चिन्ह

अग्रवाल ने कहा कि अब देश के लोगों ने अपना व्यवहार बदला है। हर गांव-कस्बे में लोगों की सोच है कि इस महामारी को हराना है। लोगों की भागीदारी हमारी उपलब्धि है। अभी और अंतर आने की उम्मीद है। अपने जीवन को सामान्य रखते हुए इस महामारी से कैसे बचना है, इसकी रणनीति बनाई जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1684 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई। किसी भी बीमारी की तरह यह भी एक बीमारी है। इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सामाजिक कलंक खत्म किया जाना चाहिए। इसके लिए हम लोगों में जागरूकता लाने की हम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से ही फैलने से रोका जा सकता है। देश में 9 लाख 45 हजार लोग सर्विलांस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *