बड़े जिगरवाले : कर रहे फ्री होम डिलेवरी ताकि लोग घर में रहें और देश कोरोना से बच जाये

New Delhi : जब कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं उस दौरान दो लड़के वैभव और सार्थक अपनी सोसाइटी में जरूरी सामान की मुफ्त होम डिलीवरी करके लोगों की मदद कर रहे हैं। इन दोनों ने कहा – सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखने के लिए हमने लोगों को घर-घर सामान पहुंचाने के बारे में सोचा। अगर पूरी सोसाइटी बाहर निकलती है तो ज्यादा खतरा है अगर दो लोग बाहर निकलते हैं तो खतरा कम है। हम अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।
इधर अगर पैसा डोनेट करने की बात करें तो आप कह सकते हैं कि शाहरुख़, आमिर, सलमान, अजय देवगन. अक्षय कुमार या अमिताभ बच्चन इस देश के सबसे बड़े स्टार्स हैं लेकिन देश के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा Corona Virus क्राइसिस ने ये साबित कर दिया हैं कि इनमें से ज़्यादातर स्टार्स दिल के बहुत छोटे हैं। कम से कम साउथ के स्टार्स की तुलना में इनकी कोई बिसात नहीं। अभी वक़्त आया हैं कि आम लोगों की भलाई में ज़्यादा ज़्यादा सहयोग किया जाये तो हिंदी के स्टार्स या तो ग़ायब हैं या फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को हाथ धोना सिखा रहे हैं।
यही नहीं हर भारतीय के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अभी तक एक पैसा नहीं दिया है। जबकि वे 688 करोड़ के मालिक हैं। सैकड़ों करोड़ के मालिक महेंद्र सिंह धौनी ने भी अभी तक सिर्फ एक लाख दिया है। 1090 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत में तो सिर्फ हाथ धोना सिखाया था। सचिन ने अब 50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। वहीं, 688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं। इस बीच, रोजर फेडरर, लियोनेल मेसी, नोवाक जोकोविच, रोनाल्डो 8-8 करोड़ रुपए से ज्यादा दान कर चुके हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ओर से अभी तक आर्थिक मदद की घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई की नेटवर्थ 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, 150 करोड़ रुपए नेटवर्थ वाला श्रीलंका बोर्ड एक करोड़ रुपए दान कर चुका है।


अगर देश में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले सेलेब्रिटी की लिस्ट देखें तो टॉप 20 में शामिल 2 लोगों को छोड़ किसी ने कोरोना आपदा से निपटने के लिये अभी तक दान नहीं किया है।
भारतीय टीम के कुछ सदस्य घर पर टिक-टॉक वीडियो ही बनाते नजर आ रहे हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21-21 लाख रुपए देने का फैसला किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर 50 लाख और बांग्लादेश के खिलाड़ी 28 लाख दे चुके हैं। वहीं, पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने अपना लाहौर स्थित रेस्तरां जरूरतमंद लोगों के लिए खोल दिया है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।
दूसरी ओर साउथ के स्टार दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। बाबुबली स्टार Prabhas ने 4 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं। 3 करोड़ उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में तो 50-50 लाख आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
जैसे तेलगू स्टार Pawan Kalyan ने 2 करोड़ रुपये डोनेट किया है। उन्होंने 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री कोष में दिया है तो 50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश तो 59 लाख तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
साउथ स्टार Mohan Babu ने भी 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। मेगा स्टार चिरंजीव के बेटे Ram Charan Teza ने 70 लाख रुपये की मदद की है।
रवि चरण तेज़ा के पिता चिरंजीव ने 1 करोड़ रुपये ज़रूरतमंदों को डोनेट किये हैं। यह राशि फ़िल्म इंडस्ट्री के बेरोज़गार वर्कर्स की मदद के लिये है। रजनीकांत ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री के बेरोज़गारों के लिये 50 लाख की मदद की है। तमिल स्टार सूर्या ने भी 10 लाख की मदद की है।अगर लिस्ट बनाई जाये तो इसमें सैकड़ों नाम जुड़ सकते हैं।
साउथ की ही बैडमिंटन स्टार PV Sandhu ने भी 10 लाख रुपये दिये हैं।बहरहाल हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की लाज ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा ने रख ली है, उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। जबकि ऋतिक ने बीएमसी को मास्क खरीद कर दिए हैं।
कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *