New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुम्बई मिरर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये किसी अननोन अकाउंट में ट्रांसफर किये गये। यह काम उस आदमी ने किया जो सुशांत की नेट बैंकिंग लॉग-इन डिटेल्स और उनके डेबिट कार्ड डिटेल्स जानता था या फिर इस्तेमाल करता था। जिस अकाउंट में 15 करोड़ ट्रांसफर किये गये उस अकाउंट से फिलहाल रिया चक्रवर्ती के अकाउंट के लेनदेन की पुष्टि नहीं हुई है। ईडी अभी उस अकाउंट के बाकी डिटेल्स खंगाल रही है।
After Getting Big Amount Of Dislikes On Sadak 2 Trailer
Now They Are Scared For Their Upcoming Projects & Suddenly They Want CBI For SSR, Wow.
Guys Don't Fall In Trap We Were Flying Alone & Will Fly Same. We Will Not Stop Till Justice #GlobalPrayers4SSR pic.twitter.com/Ng1zZFGopz
— 𝐊𝐚𝐩𝐭𝐚𝐚𝐍 𝐍𝐞𝐢𝐥 |JusticeForSushant ❤ (@Neil_Panchtilak) August 14, 2020
इधर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी सुशांत मामले में बेबाक होकर अपनी राय रखी है और सुशांत के लिये न्याय की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह मांग की है। बहरहाल रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच जारी है। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक सुशांत के कई खातों से नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच अभी जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया – इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? हम इस बात का जांच कर रहे हैं कि डेबिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कौन कर रहा था। जिसके पास पिन और पासवर्ड्स का एक्सेस होगा, वह यह लेनदेन कर सकता है।
Today there will be big expose on Sushant Singh murder case.
Nexus of Many so called Bollywood celebrities with Honey Trap Gang will come on public.#GlobalPrayers4SSR
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) August 14, 2020
सुशांत ने 2.78 करोड़ का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उनके मुताबिक, जिस खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गये हैं, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं। ईडी ने 13 अगस्त को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की। अब सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किये जायेंगे।
After a alia Bhatt trailer most dislikes.
Many Bollywood stars are started fighting for CBI for SSR.
SC going to confirm the CBI Investigation.
People Power is more power than mafia gang.
— Kangana Ranau.t (@Kangana_Ra) August 14, 2020
वैसे तो सुशांत के नाम से लगातार कई हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन आज वरुण धवन भी सुशांत के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे क्योंकि वरुण धवन ने सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वरुण धवन से पहले मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये सीबीआई जांच करने के लिये अपना समर्थन दिया। वहीं अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत, अमिषा पटेल और कृति सेनन ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।
It’s already 2months Sushant and I know u are happy whenever you are..😇
Everyone pls join tomorrow (15th aug) at 10am and pray for our beloved Sushant
#GlobalPrayers4SSR#cbiforsushant#justiceforsushantsinghrajput#harharmahadev 🔥🔱 pic.twitter.com/gKSBu233Rn— Ankita lokhande (@anky1912) August 14, 2020
इन सब के बीच रिया के कॉल डिटेल्स को लेकर भी रोज नये खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि 14 जून की सुबह रिया को 7 कॉल्स और 25 मैसेज आये। वहीं रिया ने 9 कॉल्स की। इस दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका मेहता नाम की महिला ने रिया को कॉल किया था। इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बात हुई। इसके बाद रिया ने फिर 8 बजकर 8 सेकेंड पर राधिका मेहता को कॉल की और इस दौरान दोनों के बीच फिर 30 मिनट लंबी बातचीत हुई। रिया ने फिर तीसरी बार राधिका को 8 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया और इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड बात हुई।