बड़ी डील- गूगल 33,737 करोड़ रुपये में खरीदेगा जियो प्लैटफॉर्म्स की 7.7 फीसदी हिस्सेदारी

New Delhi : सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लैटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा – इससे जियो प्लैटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ का निवेश होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुये कहा- जियो प्लैटफॉर्म्स में एक रणनीतिक निवेशक के तौर पर हम गूगल का स्वागत करते हैं। हमने एक पक्का सौदा किया है जिसके तहत जियो प्लैटफॉर्म्स में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा – गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का वर्तमान अभियान पूरा हो जायेगा। पिछले तीन महीनों से भी कम वक्त में रिलायंस ने 2,12,809 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। यह राशि कंपनी के शुद्ध ऋण से अधिक है। वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर कंपनी का शुद्ध ऋण 1,61,035 करोड़ रुपये था। रिलायंस अब सही मायनों में शुद्ध ऋण से मुक्त कंपनी हो गयी है, यह उपलब्धि कंपनी ने अपने ऋणमुक्त होने के घोषित लक्ष्य मार्च 2021 से बहुत पहले प्राप्त कर ली है। हमारी बही-खाते की मजबूत स्थिति कारोबार के विस्तार की कंपनी की योजनाओं में सहयोग करेगी। कंपनी अपने कारोबार के तीनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों जियो प्लेटफार्म्स, खुदरा कारोबार और तेल-से-रसायन कारोबार पर ध्यान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *