Big B का महादान : 1 लाख दिहाड़ियों को हर महीने देंगे राशन, बड़ी कंपनी को राशन बांटने की जिम्मेदारी

New Delhi : मिलेनियम स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन ने 1 लाख दैनिक वेतन पर काम करनेवाले लोगों को मासिक राशन देने की घोषणा की है। उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े दिहाड़ी कलाकारों के लिये इसकी घोषणा की है ताकि उन्हें इस लॉकडाउन में फांकाकसी का सामना न करना पड़े। कोरोना आपदा में अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण लाखों दैनिक वेतनभोगी बेकार हो गये हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन के नेतृत्व में ‘we are one’मुहिम की शुरुआत की गई है।

कल्याण ज्वेलर्स भी इस इनेसेटिव में भागीदार हैं।

इसमें सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स सहयोग करेंगे। इस पहल के अंतर्गत ही 1 लाख दैनिक वेतनभोगियों को मासिक राशन दिया जायेगा। भारत में हाइपरमार्केट और किराने की दुकानों की एक प्रमुख कंपनी चेन के साथ एक टाई-अप के माध्यम से राशन बांटा जायेगा। अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ से श्रमिकों की सत्यापित सूची के जिरये डिजिटल बारकोडेड कूपन वितरित किये गये हैं। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से लोगों को कैश में भी मदद की जायेगी।
इससे पहले अजय देवगन ने अपने 51वें जन्मदिन से पहले अपनी तिजोरी मजदूरों के लिये खोल दी है। अजय देवगन ने फिल्म उद्योग से जुड़े दिहाड़ी कलाकारों के लिये पैसे दिये हैं ताकि उन्हें इस लॉकडाउन में फांकाकसी का सामना न करना पड़े।
दिहाड़ी कलाकारों के मददगारों में अब अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है। सुपरस्टार ने अपने 51वें जन्मदिन से ठीक पहले फेरेशन को 51 लाख रुपए का दान देने का संकल्प लिया है।
FWICE के महासचिव अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा – अजय देवगन ने महासंघ को 51 लाख रुपए दान करने का संकल्प लिया है। मुझे खुशी है कि अजय और रोहित जैसे लोग दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें मुश्किल दौर में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है। मंगलवार को रोहित शेट्टी ने फेडरेशन को 51 लाख रुपए की सहायता राशि दी थी।
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा रोज जालंधर के 5000 गरीब परिवारों को खाना खिलाएंगे। कोरोना का संकट पूरी दुनिया में फैला हुआ है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में लोगों की मदद के लिए क्रिकेटर्स आगे आ रहे हैं जिसमें अब हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है।

हरभगजन सिंह ने 5000 लोगों को भोजन कराने का निर्णय लिया है।


भज्जी ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा – सतनाम वाहेगुरु बस हिम्मत हौसला देना। गीता बसरा और मैंने संकल्प लिया है कि हम आज से 5000 परिवारों को राशन देंगे। वाहेगुरु सबकी रक्षा करें। भज्जी जालंधर में जरूरतमंद परिवारों में राशन भेजेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेसेज में लिखा – जालंधर में जो परिवार इस मुश्किल समय में अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे हैं ऐसे 5000 परिवारों में हम राशन पहुंचाएंगे। हम अपने साथी नागरिकों का भार कम करने की कोशिश करेंगे। सुरक्षित रहें, भीतर रहें और सकारात्मक रहें। भगवान हम सभी पर दया करे। जय हिंद।
भज्जी ने कहा – हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और जरूरत की चीजें बाटेंगे। मैं जालंधर से अभी भी जुड़ा हुआ हूं और मैं अपने लोगों को इस तरह परेशान होता नहीं देख सकता। क्रिकेट ने मुझे इतना कुछ दिया है तो मैं थोड़ा बहुत तो कर ही सकता हूं। मैं चाहता हूं कि जो मैं मदद करूं वो सीधे लोगों तक पहुंचे इसलिए मैं इसमें पंजाब पुलिस और अपने दोस्तों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। हमने शुरूआत अच्छी की है लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है।
सौरव गांगुली ने शनिवार को इस्कॉन के कोलकाता सेंटर में पहुंचकर करीब 10 हजार जरूरतमंद लोगों के खाने का इंतजाम किया है। इस बात की सूचना खुद इस्कॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी। सौरव गांगुली लगातार कोरोना आपदा से लड़ने में लोगों की भूख मिटाने का काम कर रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने मास्क और दस्ताने पहनकर इस्कॉन आकर मदद का वादा किया जिसे उन्होंने शनिवार को पूरा भी किया।

गांगुली 10000 लोगों को खाना खिला रहे हैं।


इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा – हम रोज दस हजार लोगों का खाना बना रहे थे। सौरव दा ने हमारी मदद की है और अब हम रोज 20000 लोगों को खाना दे रहे हैं। मैं दादा का बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई पारियां देखी हैं। यहां भूखों को भोजन कराने की उनकी यह पारी सर्वश्रेष्ठ है। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
इस्कॉन की ओर से किये गये इस ट्वीट पर सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए धन्यवाद लिखा और कहा कि ऐसे ही समाज में सहयोग देते रहिये। सौरव गांगुली इससे पहले रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 25 साल बाद दर्शन करने पहुंचे थे और वहां पर करीब 20 हजार किलो चावल दान दिए थे। इतना ही नहीं सौरव गांगुली इससे पहले 50 लाख रुपये का चावल भी दान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *