Big B कहिन – बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ; आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब

New Delhi : बॉलीवुड के मेगास्टार Amitabh Bachhan 77 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। आयेदिनतमाम विषयों पर अपनी राय रखते हैं। लोगों से निजी और प्रोफेशनल मसलों पर विचार साझा करते हैं।

बहरहाल, अमिताभ बच्चन ने Corona Virus पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है जो बेहद viral हो रहा है। उन्होंने Twitter/Facebook पर पोस्ट साझा किया है। इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा कि काफ़ी दिनों से कोरोना को लेकर सब चिंतित औरपरेशान हैं। मैंने कोरोना को लेकर कुछ लिखा है। सुना रहा हूँ। आप सुरक्षित रहें और मेरे इस छंद का आनंद लें

बहुतेरे  इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,

केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए सब ;

केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस

केयु कहस घर  बैठो, हिलो ठस से मस

ईर कहेन बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,

बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ ;

हम  कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब

आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”

~ अब

FB 2668 -Concerned about the COVID 19 .. I just doodled some words .. in verse .. be safe please ..🙏 "बहुतेरे इलाज…

Posted by Amitabh Bachchan on Thursday, March 12, 2020

 

लोग इस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं। दो दिन पहले बिग बी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसका कैप्शन लोग खूबपसंद कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस पोस्ट में अमिताभ ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंनेलिखा है, “मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है जनाब, लोग पीकर खाली कर देते अगर समंदर खारा नहीं होता!” अमिताभ के इस पोस्ट कोउनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “वाह..खूबसूरत पंक्तियां आप सदाबहार हैंसर।किसी और ने इसकी तारीफ में लिखा, “वाह क्या शायरी है! दिल खुश कर दिया आपने।” 

एक और ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, ‘कभी कभार, हमारा इम्तिहान, हमारी कमजोरियों को दिखाने के लिए नहीं लिया जाता, वो लियाजाता है, हमारी ताकत को दिखाने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *