New Delhi : बॉलीवुड की कालिख कम होने का नाम नहीं ले रही। आज फिर फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। इस बार मामला भोजपुरी फिल्मों से जुड़ा है। एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने अपनी जान दे दी है। हालांकि घटना 2 अगस्त की ही है लेकिन मीडिया में इसकी जानकारी छह अगस्त गुरुवार को सामने आई। अनुपमा ने एक स्कूटी और 10 हजार रुपये की अपनी उधारी नहीं मिलने को प्रमुख वजह बताया है। वे एक नोट छोड़कर गईं हैं जिसमें मनीष झा नाम के एक व्यक्ति का नाम भी है, जिसने टूव्हीलर तो ले ली लेकिन वापस देने से मना कर दिया।
Bye 👋 bye Good night
Posted by Anupama Pathak on Saturday, August 1, 2020
अनुपमा ने घटना से पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी। अपनी जान देने का संकेत दिया था। इसके 26 मिनट बाद उनकी लास्ट पोस्ट फेसबुक पर आई, जिसमें उन्होंने लिखा – बाय बाय गुड नाइट। अनुपमा पाठक पैसों की तंगी से गुजर रही थीं। अनुपमा वीडियो में कहती हैं – दो वजह हैं जिसके कारण मैं यह कदम उठा रही हूं। मनीष झा ने मेरा टू व्हीलर मई के महीने में लॉकडाउन के दौरान लिया था। जब मैं मुंबई वापस आई तो मनीष ने मुझे वह वाहन लौटाने से इनकार कर दिया। दूसरी वजह में अनुपमा बताती हैं कि मैंने एक प्रोडक्शन कंपनी, विस्डम प्रोड्यूसर कंपनी में दस हजार रुपये इंवेस्ट किये थे। मैंने ऐसा अपने एक दोस्त के कहने पर किया था। अब वह पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है।
वीडियो में अनुपमा अपना दर्द बता रही हैं – किसी पर भरोसा न करें। पुलिस ने अनुपमा पाठक पर मामला दर्ज कर लिया है। अनुपमा पाठक ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। 1 अगस्त को रात 11:54 बजे अनुपमा फेसबुक पर 10 मिनट 4 सेकंड के लिए लाइव आईं। इस दौरान वे रो रही थीं और उन लोगों को फटकार लगा रही थीं। अनुपमा ने इसमें कहा- नमस्ते। मैं अपनी बातें फेसबुक पर शेयर करने आई हूं। कोई किसी की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है। आप खुद आजमा कर देखो। पहली बात तो यह है कि ऐसे कदम लोग तब उठाते हैं, जब हर तरह से थक जाते हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई वक्त पर आकर खड़ा नहीं होता है, मदद नहीं करता है। आप कभी किसी को आजमाकर देखो, बोल के देखो कि हमारी यह प्रॉब्लम है, यह वजह है। आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैं आपको बताकर जा रही हूं। ताकि आप दुनिया को बता सको कि उसका कारण यह है।
मैंने बहुत करीब से देखा है और समझा है इन बातों को कि जिसको आप अपना खास दोस्त समझकर बात शेयर करेंगे, वो उसे सीधा न लेकर, उल्टा लेते हैं। वो यह कहते हैं कि आप यह मुझे क्यों बता रहे हो? मुझे क्यों सुना रहे हो? मुझे क्यों घसीट रहे हो? अगर आपको कुछ हुआ तो मैं फंस जाऊंगा। और जब पीडित दुनिया को अलविदा कह देता है तो वही लोग दुनियाभर में ढिंढोरा पीटते हैं कि यार मुझे तो पता ही नहीं था। पता होता तो मैं यह करता, मैं वह करता।
Actor Anupama Pathak found dead
Hailing from Purnea district in Bihar, actor Anupama Pathak had moved to Mumbai and worked in Bhojpuri films and TV shows.— #𝕰𝖑𝖎𝖙𝖊_𝕭𝖑𝖔𝖈𝖐𝖊𝖉_𝕭𝖆𝖇𝖆 (@BabaBlocked) August 7, 2020
After Sushant Singh and Sameer Sharma, Bhojpuri actress Anupama Pathak found dead, had shared Facebook video before alleged suicidehttps://t.co/iKFNOfG0S0
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 7, 2020
एक्ट्रेस ने घर में नोट भी छोड़ा है, जिसके मुताबिक, उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया। इसमें उन्होंने मनीष झा नाम के एक आदमी को भी इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है। अनुपमा ने आरोप लगाया है कि इस आदमी ने मई में उनकी टू-व्हीलर ली थी, जिसे इसने बाद में लौटाने से इनकार कर दिया।