New Delhi : Tv के कामेडी किंग कपिल शर्मा के 50 लाख डोनेट करने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh खुद सड़क पर उतर आईं हैं। खुद ही अधिक से अधिक लोगों को मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराये।
अक्षरा ने कहा – मैं घर से बाहर यूं नहीं निकली। मेरा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, जो कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वे ये नहीं जानते हैं कि इससे सिर्फ उनको ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि वे अपने आस –पास के लोगों को इसकी चपेट में ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद भी सेफ रहें और अपनों को भी सेफ रखें। उन्होंने आगे कहा,आपदा की इस घड़ी में मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर जैसी चीजें लोगों नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में जो सक्षम हैं वो मदद को आगे आएं, लेकिन उससे पहले आपको खुद के लिए भी सावधानी बरतनी चाहिए। दुकानों पर भी जरूरी समान की आपूर्ति कम हो पा रही है। लेकिन अगर हमारे जरिए किसी का भला होता है, तो उनकी मदद क्यों नहीं की जाए। वैसे मैं जिसकी वजह से हूं, उनके लिए कुछ तो कर पाएं।
यह मेरा फर्ज बनता है और आपका भी। तो क्यों नहीं हम इस मुश्किल हालात में बिना सोशल कांटेक्ट के एक-दूसरे की मदद भी करें और इससे लड़ने में एक-दूसरे का मनोबल भी बढ़ाएं।’
अक्षरा ने पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन का भी समर्थन किया है और कहा,’आज हम घर में सुरक्षित रहें, तो कोरोना हार जाएगा और फिर हम पहले की तरह आसानी से घर से निकल पाएंगे। इसलिए सरकार के निर्देषों का पालन करें। घर में सेफ रहें।’ अक्षरा ने 2011 में ‘प्राण जाई पर वचन न जाई’ से डेब्यू किया था।