New Delhi : बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई बड़े उपाए कर रही है. बिहार में स्कूल, कालेज, सिनेमा घर, पार्क, चिड़ियाघर और म्यूजियम को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इन बड़े फैसलों के बाद अब मुर्गा, मछलीऔर मीट बेचने पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.
मामला बिहार के रोहतास जिले का है. जहां सासाराम में रोहतास प्रशासन ने पूरी तरीके से मुर्गा, मछली और मीट बेचने पर 31 मार्च तकके लिए पाबंदी लगा दी है. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने मुर्गा व्यवसायी, मीट व्यवसायी, मटन व्यवसायी और जनप्रतिनिधियों कोसूचना देकर उनके साथ एक बैठक बुलाई और यह फैसला लिया कि 15 दिनों के लिए प्रखंड के मुर्गा, मटन और मछली नहीं बेचीजाएगी.
अंचलाधिकारी विकास कुमार के मुताबिक विक्रेताओं को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा गया है. करोना वायरस को प्रखंड में पैरनहीं पसारने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. जो इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह ने अपने चौकीदारों को परेड करा कर यह आदेश दिया है कि थाना इलाके में जितने भी गांव हैं, उसमें विदेशों सेआये हुए लोगों की तुरंत हॉस्पिटल और थाना को सूचना दें. उन्हें एहतियात के तौर पर उनकी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर मेंकराने के लिए लेकर जाएं.
इससे पहले लखनऊ प्रशासन ने भी इस तरह की रोक लगाई थी जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ग़ुस्सा गये थे और उन्होंने कहाथा मुर्ग़े अंडे से यह नहीं फैलता है। अब ऐसा ही आदेश उनके ही राज्य में हुआ है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करते हैं।