New Delhi : Corona Virus से संक्रमित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच India ने देश में आने वाले Foreigners की एंट्रीबैन कर दी है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इस निर्णय पर 13 मार्च से अमल शुरू होगा.
अभी तक देश में 67 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों में से एक समूह इटली के एकपर्यटक समूह के संपर्क में आया था, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला. बुधवार की केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी वीजा को रद्द करने के लिए कहा है.
Ministry of Health & Family Welfare, Government of India: All existing visas, except diplomatic, official, UN/International Organizations, employment, project visas, stand suspended till 15th Apr. This will come into effect from 1200 GMT on 13th Mar 2020 at the port of departure.
— ANI (@ANI) March 11, 2020
अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा कि विदेशी राजनियकों, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और रोजगार और अन्यपरियोजनाओं से संबंधित सभी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगे. मंत्रालय ने कहा, ‘यह आदेश 13 मार्च 2020 से भारत से जाने वालीफ्लाइटों के समय से लागू होगा. इस दौरान अगर कोई विदेशी भारत की यात्रा करना चाहता है तो उसे अपने नजदीकी भारतीय मिशन सेसंपर्क करना होगा.’