image source- Social media

रेल पटरी का ये हाल देखिए….ट्रेन का फर्श चीरकर छत फाड़कर निकल गई पटरी

New Delhi: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोग अपनी जान खो चुके हैं। वहीं जबकि 900 से ज्यादा पैसेंजर के घायल होने की खबर है।आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। ट्रेन के डिब्बों में अभी भी कई लोगों के फंसे हो सकते हैं।  ट्रेन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, चप्पल-जूते आदि बिखरें हुए हैं। इस हादसे का मंजर एकदम दिल दहला देने वाला है। यह सदी का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।

बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। बालासोर एक्सप्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी।इसके बाद ट्रेन की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ गई। इस समय बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है। सेना भी बचाव के काम में जुटी है। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि रेल की पटरी बोगी की फर्श को चीरकर ट्रेन की छत पार कर गई।

अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ से हावड़ा-बंगलुरु ट्रेन के आ रही थी जो हादसे का शिकार हुई, इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे तो वहीं दूसरी तरफ से शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी जो हावड़ा ट्रेन से टरा गई। हादसा और भयंकर तब हो गया जब कोरोमंडल ट्रेन भी पटरी से उतर गई और तो और दूसरी तरफ जाकर मालगाड़ी के डब्बे से टकरा गई।

हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के बावजूद कोच में लोग भरे हुए थे। ट्रेन पलटी, उस वक्त मैं सो रहा था। अचानक झटका लगा, आंख खुली तो मेरे ऊपर कम से कम 15 लोग आ गिरे। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला, तो देखा कि किसी के हाथ नहीं, किसी के पैर नहीं। किसी का चेहरा बुरी तरह बिगड़ चुका था। मुझे कई जगह चोट लगीं, पर भगवान का शुक्र है कि जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *