New Delhi : Chattisgarh CM Bhupesh Baghel ने मंगलवार को राज्य का दूसरा Budget पेश किया। Budget में सरकार कीओर से सबसे बड़ी खुशखबरी शिक्षकों को मिली है। दो साल की नौकरी पूरी कर चुके 16 हजार शिक्षकों को एक जुलाई से रेगुलर(संविलियन) करने की घोषणा की गई है। IIT, IMA और AIIMS का एंट्रेस एग्जाम पास करने वाले प्रदेश के युवाओं की एडमिशनऔर पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। इस Budget में युवाओं, स्वास्थ्य और पर्यटन पर फोकस है। पर्यटन के बजट में 70 फीसदी काइजाफा किया गया है।
बजट की शुरुआत मुख्यमंत्री बघेल ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्चयन्तु‘ श्लोक के साथ की। मुख्यमंत्री ने102907 करोड़ का बजट पेश किया, जो कि पिछली बार से 7 हजार करोड़ ज्यादा का है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने17.34 लाख किसानों को कर्ज माफ किया है। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक 2018-19 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 7.06 की वृद्धिसंभावित है।
बजट में बेमेतरा, जशपुर, धमतरी और अर्जुंदा, बालोद में फोर्टिकल्चर कॉलेज और लोरमी में एग्रीकल्चर यूनिविर्सिटी बनाए जाने कीघोषणा भी की है। रायपुर स्थित इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर कॉलेज में फूड टेक्नोलॉजी शुरू की जाएगी। बेमेतरा और तखतपुर में डेयरीकॉलेज खोलने की घोषणा बजट में की है। इसके साथ ही, धमधा में फिशरीज पॉलिटेक्निक बनाई जाएगी। 9 पशु क्लीनिक को अपग्रेडकिया जाएगा। 12 नए पशु क्लीनिक और 5 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। संत गुरु घासीदास की जन्मस्थलीग्राम गिरौदपुरी, बलौदाबाजार में गुरुकुल विद्यालय बनाया जाएगा। सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर और तखतपुर में गर्ल्सकॉलेज खोले जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी, नगरनार, तिल्दा में आईटीआई खोले जाएंगे।
बजट में राज्य के सभी परिवारों को पीडीएस प्रणाली में शामिल किया गया है। एपीएल कार्ड धारकों को भी अब 10 रुपए प्रति किलोचावल दिया जाएगा। इसमें राज्य के 56 लाख कार्ड धारकों को फायदा होगा। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाकों के प्रति परिवारमहीने में 2 किलो चना दिया जाएगा। वहीं, बस्तर में प्रति परिवार 2 किलो गुड़ मुफ्त में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को पूरेराज्य में शुरू करने की घोषणा भी की गई। अभी तक यह सिर्फ बस्तर इलाके तक ही सीमित था। इसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चोंको पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा।
बघेल ने बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नियमों में बदलाव किया है। इसमें अंत्योदय राशनकार्ड वाले परिवारोंको 5 लाख रुपए और सामान्य राशन कार्ड वाले परिवारों को 50 हजार रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा को शामिल किया गयाहै। खास बात यह है कि इसके लिए अस्पतालों में सिर्फ राशनकार्ड दिखाना होगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार ने 20 लाख रुपए तक देने की घोषणा की है।
किसानों के धान अंतर की राशि प्रदान करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की है। इसके लिए 5100 करोड़ काप्रावधान किया गया है। कृषक जीवन ज्योति योजना में 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को निशुल्क बिजली दी जाएगी। मनरेगा के लिए1603 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं, 1176 बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, नल कनेक्शन के लिए जलजीवन मिशन योजना शुरू की जाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।