New Delhi: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाया गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि दूसरे धर्म पर विचार करने से अच्छा अपने धर्म पर मरना ठीक है। जब तक ऐसी घटनाएं घटती रहेंगी, ऐसी फिल्में बनती रहेंगी। इस फिल्म से समझ जाना चाहिए कि अब हिन्दुओं को जाग जाना चाहिए। खासकर महिलाओं को इससे सीखने की जरूरत है।
'The Kerala Story में सच दिखाया गया, मैं सो रहे हिंदुओं को जगा रहा हूं'; बोले बागेश्वर बाबाhttps://t.co/iFPMSHcMMg#TheKeralaStory #DhirendraShastri #BageshwarBaba
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) May 21, 2023
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सागर में कहा कि द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये देश की वर्तमान परिस्थिति है। हम सब हिंदू सोए हुए हैं। समझ नहीं पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो है, वह फिल्म में साफ दिख रहा है। जो हम बोल रहे थे वो फिल्म में दिखाया गया है। देश की जागृति के लिए ऐसी और फिल्मों की जरूरत है। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दरबार में केरल से आई लड़की से वहां के हालात को लेकर बात की थी।
'#TheKeralaStory portrays country's reality while Hindus are asleep': Self-styled godman #DhirendraShastri #MadhyaPradesh #MPNews #NewsUpdate https://t.co/NTYpYOOXyG
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) May 21, 2023
दरबार में पहुंची लड़की ने बताया था कि केरल में कथाएं नहीं होती हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो उस फिल्म में दिखाया गया है, देश में अभी वही हो रहा है।दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि जब तक भारत के प्रत्येक मंदिर में हिंदुओं को यह शिक्षा नहीं देंगे कि सनातन क्या है? और हिंदू क्या है? तब तक ऐेसी घटनाएं घटती रहेंगी और ऐसी फिल्में बनती रहेंगी। इस फिल्म से समझ जाना चाहिए और हमको जाग जाना चाहिए। हमारी बहनों को तो खासकर जान लेना चाहिए। अपने धर्म में मरना ठीक है, दूसरे धर्म का विचार करने से। इसलिए दूसरे मजहब और पंथ के व्यक्ति पर उतना ही भरोसा करना चाहिए, जितना कि हमको समुंदर में डाले हुए सिक्के पर भरोसा हो मिलने का।